Chandigarh Girls PG MMS Case: पंजाब (Punjab) के चंड़ीगढ़ (Chandigarh) में लड़कियों के साथ फिर शर्मनाक हरकत हुई है. चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद एक गर्ल्स पीजी (Girls PG) से भी ऐसा ही केस सामने आया है. यहां एक लड़की ने बाथरूम के अंदर स्पाई हिडन कैमरा लगा दिया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़की और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. सख्ती से पूछताछ के बाद लड़की ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और अपने साथी का नाम भी बता दिया. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे हुआ करतूत का खुलासा


गर्ल्स पीजी के मालिक यश बजाज ने कहा कि यह जो लड़की पकड़ी गई है. ये चार दिन पहले ही हमारे घर आई थी. PG में रह रही एक महिला ने जैसे ही बाथरूम में एंट्री की तो उन्होंने देखा कि ब्लैक सी चीजें लगी हुई हैं जोकि पहले नहीं लगी हुई थीं. जब इस बात की इनवेस्टिगेशन की गई तो पाया गया कि ये हिडन कैमरा है. उसके बाद उस महिला ने मुझे फोन किया और कहा कि कुछ गड़बड़ लग रही है.


आरोपी लड़की ने कबूला गुनाह


मकान मालिक ने आगे कहा कि जैसे ही मैं घर पहुंचा तो मैंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस की ओर से इस मामले में सभी लड़कियों से पूछताछ की गई. जिस लड़की पर शक था पहले वह नहीं मानी. लेकिन फिर पुलिस की ओर से सख्ती से पूछताछ किए जाने पर वो लड़की मान गई. इस मामले में एक लड़का भी इस लड़की के साथ शामिल है.


क्यों की ये शर्मनाक हरकत?


उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल उस कैमरे में कुछ कैप्चर नहीं हुआ. उसने तीन घंटे पहले ही इसे इंस्टॉल किया था. मकान मालिक ने दावा किया कि इस लड़की ने पैसे के लालच में यह सब कुछ किया. इस लड़की ने वारदात को अंजाम दिया है.


छानबीन में जुटी पुलिस


चंडीगढ़ पुलिस अधिकारी गुरमुख सिंह ने बताया कि सेक्टर-22 में रेंट पर रहने वाली एक लड़की ने इस केस में शिकायत दर्ज कराई है. पाया गया कि किराए पर रहने वाली महिलाओं में से एक ने कैमरे को लगाया था. हमने उसे और सेक्टर-20 में रहने वाले उसके पुरुष साथी को अरेस्ट कर लिया है. दोनों से पूछताछ की गई है.


उन्होंने आगे कहा कि उनके मोबाइल फोन और डिवाइसेस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. आरोपी महिला ने कबूल किया है कि उसके पुरुष साथी ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था. इस पूरे मामले के पीछे असली मकसद क्या था, इसकी अभी भी जांच चल रही है.