गाजियाबाद: कविनगर इलाके में रहने वाली एक महिला से जालसाजों ने फर्नीचर खरीदने के बहाने  75 हजार रुपये ठग लिए.  ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्‍स (OLX) पर फर्नीचर खरीदने के बहाने ये जालसाजी की गई है. साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के इस मामले को लेकर महिला ने स्‍थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हुई महिला के मुताबिक, उन्‍होंने फर्नीचर बेचने के लिए ओएलएक्‍स (OLX)  पर विज्ञापन डाला था. 23 दिसंबर को उनके पास एक कॉल आई और उस शख्‍स ने अपना नाम श्रवण बताया. उसने कहा कि वह ऑनलाइन पेमेंट करेगा और सामान बाद में ले जाएगा. श्रवण ने महिला से पेटीएम डिटेल मांगी और ट्रायल के तौर पर 5 रुपये ट्रांसफर किए. इसके बाद जब पैसे आ गए तो श्रवण  ने कहा कि वह बाकी के पैसे बाद में भेजेगा. 


महिला से शादी करने की चाहत में 10 साल के मासूम का मर्डर, CID देखकर रची साजिश


पुलिस ने बताया कि  5 रुपए आने के बाद महिला के पास 3-4 बार नोटिफिकेशन आया लेकिन इसमें पैसे मिलने का नहीं, 30 हजार रुपये कटने का जिक्र था. जब उन्‍होंने इस बात के लिए  श्रवण को फोन किया तो उसने कहा कि वो एक लिंक भेज रहा है, जिस पर क्लिक करने के बाद पैसे वापस आ जाएंगे. 



नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही पैसे कटते चले गए


कुछ सेकंड बाद नोटिफिकेशन आया जरूर, लेकिन क्लिक करते ही  खाते में पैसे वापस लौटने के बजाय 30 हजार रुपए और कट गए.  इसके बाद फिर एक लिंक श्रवण ने भेजा और कहा कि वह 15-15 हजार करके सारे पैसे लौटाएगा, लेकिन इस बार भी वही हुआ. 15 हजार रुपये फिर कट गए. श्रवण ने इस तरह जालसाजी से महिला के अकाउंट से 75 हजार रुपये निकल लिए. 


Fraud Marriage: Jodhpur में रोटी बनाने आई लड़की की जबरन करा दी शादी


पुलिस के मुताबिक, श्रवण ने पीड़ित महिला को  पहले 5 रुपये भेज कर भरोसे में लिया और इसके बाद पेटीएम पर जाकर महिला का नंबर डाला. यहां उसने रुपये भेजने (Send) की जगह मनी रिक्वेस्ट का ऑप्शन चुना और एक अमाउंट टाइप करके भेज दिया. पीड़ित महिला ने जल्दबाजी में इस पर ध्यान नहीं दिया कि ये मनी रिसीव होने का नहीं, बल्कि मनी रिक्वेस्ट का नोटिफिकेशन है. उन्‍होंने क्लिक करके पासवर्ड डाला और रुपये कट गए. 


पुलिस ने ठगी के मामले  में जांच शुरू कर दी है और साथ ही लोगों को भी ऐसे मामलों को लेकर जागरूक किया जा रहा है.  जिससे वो यूपीआई पेमेंट करने के दौरान सावधानी बरतें. 


VIDEO