Advertisement
trendingPhotos815224
photoDetails1hindi

Fraud Marriage: Jodhpur में रोटी बनाने आई लड़की की जबरन करा दी शादी

Fraud Marriage in Jodhpur: बिचौलिए ने दूल्हे से किसी को भी अपनी शादी के बारे में बताने के बारे में मना किया था. फिर दुल्हन के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के नाम पर ठग ने दूल्हे से लाखों रुपये लूट लिए.

ठग ने रोटी बनाने का काम करने आई लड़की को धमकाकर करवा दी शादी

1/5
ठग ने रोटी बनाने का काम करने आई लड़की को धमकाकर करवा दी शादी

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में उम्मेद सिंह को गंगा सिंह नामक एक शख्स ने अपने रिश्तेदार की बेटी से शादी करवाने का झांसा देकर ठग लिया. फिर राजस्थान के नागौर में उम्मेद सिंह और उनके परिवार के लोगों को लड़की के परिवार से मिलाने भी ले गया. लेकिन जब शादी का नंबर आया तो बिचौलिए गंगा सिंह ने उम्मेद सिंह की शादी अपनी रिश्तेदार से ना करवाकर रोटी बनाने का काम करने वाली एक दूसरी लड़की से करवा दी.(फोटो साभार: रॉयटर्स)

शादी के नाम पर दूल्हे से लूट लिए लाखों रुपये

2/5
शादी के नाम पर दूल्हे से लूट लिए लाखों रुपये

जोधपुर (Jodhpur) में उम्मेद सिंह के साथ शादी के नाम पर लूट को अंजाम दिया गया. लुटेरों ने पीड़ित उम्मेद सिंह को करीब 10 लाख रुपये की चपत लगाई. बिचौलिए गंगा सिंह ने उम्मेद सिंह को बताया कि लड़की वाले गरीब हैं इसलिए शादी करनी है तो तुमको उनकी मदद करनी होगी. फिर उसने उम्मेद सिंह से 3.50 लाख रुपये ऐंठ लिए. इसके अलावा शादी में उम्मेद सिंह का लगभग 7.30 लाख रुपये का खर्च और आ गया.(फोटो साभार: रॉयटर्स)

मायके पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे को बताई सच्चाई

3/5
मायके पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे को बताई सच्चाई

शादी के 2 दिन बाद दुल्हन ने उम्मेद सिंह को फोन पर बताया कि आपके साथ मेरी शादी जबरन करवाई गई है. मैं तो नागौर में हो रही शादी में रोटियां बनाने का काम करने आई थी. उन्होंने मुझे 1 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी देने का वादा किया था. लेकिन बाद में धमकाकर मुझसे कहा गया कि चुपचाप शादी कर लो. फिर डर के मारे मैंने भी आपसे शादी कर ली.(फोटो साभार: रॉयटर्स)

आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस हुआ दर्ज

4/5
आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस हुआ दर्ज

पीड़ित उम्‍मेद सिंह ने अब राजस्थान (Rajasthan) पुलिस (Police) से इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने जोधपुर (Jodhpur) के मतोड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपी गंगा सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

बिचौलिए ने शादी की बात बताने से किया था मना

5/5
बिचौलिए ने शादी की बात बताने से किया था मना

गौरतलब है कि बिचौलिए गंगा सिंह ने पीड़ित उम्मेद सिंह से कहा था कि ज्यादा लोगों को अपनी शादी के बारे में नहीं बताना. उम्मेद सिंह को अपनी शादी की इतनी ज्यादा खुशी थी कि कोई बात ना बिगड़े इसलिए गंगा सिंह की बात मानते हुए अपने रिश्तेदारों तक को शादी की बात नहीं बताई.

ट्रेन्डिंग फोटोज़