Delhi: Head Constable ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, Suicide Note बरामद
Delhi Police Head Constable Commits Suicide: पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें लिखा है, `मैं कर्ज की वजह से परेशान हूं. मुझ पर बहुत कर्जा है. मेरा कर्ज उतार देना. मुझसे गलती हो गई.`
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Delhi Police Head Constable Commits Suicide) कर ली. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी
बता दें कि ये घटना राजधानी के नजफगढ़ इलाके में हुई. मृतक हेड कांस्टेबल दिल्ली के द्वारका साउथ थाने में तैनात था. हेड कांस्टेबल का नाम महेश था. वह शादीशुदा था. उसकी 3 बेटियां हैं.
ये भी पढ़ें- बच्ची को किडनैप कर मांगी 6 लाख की फिरौती, फिर डर के मारे घर छोड़ गए बदमाश
मौके से सुसाइड नोट बरामद
जान लें कि पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें लिखा है, 'मैं कर्ज की वजह से परेशान हूं. मुझ पर बहुत कर्जा है. मेरा कर्ज उतार देना. मुझसे गलती हो गई.'
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और केस की जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या की है या फिर इस केस का कोई और एंगल भी है.
ये भी पढ़ें- 'नासा की सैटेलाइट ने देख लिया गुनाह', ये कहते ही पुलिस के सामने सच उगल बैठे बदमाश
उन्होंने आगे कहा कि हम हेड कांस्टेबल की आत्महत्या के केस की जांच कर रहे हैं. उनके पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है. सुसाइड में लिखा है कि वह कर्ज से परेशान थे.
LIVE TV