Gurlal Singh Bhullar: दिल्ली पुलिस ने Youth Congress नेता हत्याकांड में अरेस्ट किए 3 आरोपी, बीच सड़क पर बरसाई थीं गोलियां
Gurlal Singh Bhullar Murder Case: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरलाल सिंह भुल्लर की हत्या के मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे. गुरलाल सिंह भुल्लर फरीदकोट युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष थे.
नई दिल्ली: यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के नेता गुरलाल सिंह भुल्लर की हत्या के मामले (Gurlal Singh Bhullar Murder Case) में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल ने रविवार को गुरलाल सिंह भल्लर के मर्डर के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह भुल्लर की हत्या
बता दें कि पंजाब के फरीदकोट में बीते गुरुवार को 34 साल के यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल सिंह भुल्लर की हत्या (Gurlal Singh Bhullar Murder Case) कर दी गई थी. फरीदकोट में जुबली चौक पर 2 बाइक सवार बदमाशों ने भुल्लर को लगभग 12 गोलियां मार दी थीं.
गौरतलब है कि यूथ कांग्रेस के नेता भुल्लर की हत्या (Youth Congress Leader Murder Case) के बाद हड़कंप मच गया था. पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे. जान लें कि गुरलाल सिंह भुल्लर फरीदकोट युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष थे.
ये भी पढ़ें- थूक लगाकर शादी में रोटियां बनाते शख्स का वीडियो वायरल, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
पंजाब के सीएम ने हत्या पर क्या कहा
गुरलाल सिंह भुल्लर की हत्या के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया था, 'फरीदकोट यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पर हुआ हमला चौंकाने वाला है. पंजाब पुलिस के डीजीपी को त्वरित जांच के निर्देश दे दिए हैं. हत्या के जिम्मेदार लोग जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे. अपराधियों को सजा मिलेगी.'
जान लें कि यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह भुल्लर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान गुरलाल सिंह की मौत हो गई थी.
LIVE TV