ये तो धूम फिल्म का चोर लगता है...चुरा लिए 1 अरब रुपये ज्यादा की ज्वैलरी-हैंडबैग; पुलिस भी दंग
Advertisement
trendingNow12583589

ये तो धूम फिल्म का चोर लगता है...चुरा लिए 1 अरब रुपये ज्यादा की ज्वैलरी-हैंडबैग; पुलिस भी दंग

Luxury Robbery: लंदन के अमीर इलाके में हुई इस घटना ने सुरक्षा उपायों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह केवल एक अकेले चोर का काम था या इसके पीछे एक संगठित गिरोह है? यह अभी साफ नहीं हो पाया है.

ये तो धूम फिल्म का चोर लगता है...चुरा लिए 1 अरब रुपये ज्यादा की ज्वैलरी-हैंडबैग; पुलिस भी दंग

High Fashion Thief: एक पल को तो ऐसा लगा कि धूम फिल्म का स्टाइलिश चोर अब लंदन की गलियों में असली अवतार में उतर आया है. रेजेंट्स पार्क के पास एक आलीशान घर से 1 अरब रुपये से अधिक के आभूषण, डिजाइनर हैंडबैग, और नकदी गायब कर लेने वाले इस चोर ने अपने कारनामे से न केवल मकान मालिक बल्कि पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया है. चोरी की घटना इतनी सटीकता और स्टाइल में अंजाम दी गई कि मानो यह किसी मूवी की कहानी हो.

चोर ने बिना वक्त गंवाए..

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घर एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और उनके डेवलपर पति का है. घटना के समय दोनों घर पर नहीं थे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चोर बड़ी ही चालाकी से दूसरी मंजिल की खिड़की से घर में दाखिल हुआ. घर के अंदर मौजूद कर्मचारियों को भी इसकी भनक तब लगी जब एक हथियारबंद चोर का सामना एक घरेलू सहायिका से हुआ. चोर ने बिना वक्त गंवाए 10.73 कैरेट की हीरे की अंगूठी, सोने-हीरे से जड़ी क्लिप, और 16 लाख रुपये से ज्यादा के डिजाइनर बैग्स लेकर भागने में कामयाबी हासिल की.

शातिर घटनाओं में से एक

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव पाउलो रॉबर्ट्स ने इस चोरी को अब तक की सबसे संगठित और शातिर घटनाओं में से एक बताया. मकान मालिकों ने चोर को पकड़वाने में मदद करने वाले को 5 करोड़ रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया है. साथ ही, चोरी की गई वस्तुएं लौटाने पर उनकी 10 प्रतिशत कीमत का इनाम भी तय किया गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस ‘हाई-फैशन’ चोर को पकड़ने में पुलिस कब तक कामयाब होती है.

लंदन के अमीर इलाके में हुई इस घटना ने सुरक्षा उपायों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह केवल एक अकेले चोर का काम था या इसके पीछे एक संगठित गिरोह है? यह अभी साफ नहीं हो पाया है. पर इतना तय है कि इस घटना ने ‘धूम’ के चोरों को भी पीछे छोड़ दिया है, और लंदन पुलिस के लिए यह किसी फिल्मी मिस्ट्री से कम नहीं. एजेंसी इनपुट Photo: AI

Trending news