Gujarat Insurance Fraud: (दिप्ती सावंत) गुजरात के बनासकांठा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी थ्रिलर फिल्म की कहानी जैसा लगता है. डेढ़ करोड़ रुपये के बीमा क्लेम के लिए एक शख्स ने ऐसा कांड किया, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. आरोपी ने अपने होटल का कर्ज माफ कराने के लिए कब्र से शव निकालकर कार में जला दिया. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जली हुई कार और शव से उठे सवाल


बनासकांठा के वडगाम तहसील के धनपुरा गांव में दो दिन पहले एक जली हुई कार मिली. कार में एक शव भी था, जो बुरी तरह से जल चुका था. कार की नंबर प्लेट (GJ01 HJ 9718) से पता चला कि यह कार भगवान राजपूत नाम के शख्स की है. शुरुआती जांच में माना गया कि भगवान राजपूत की मौत कार में जलने से हुई है.


पुलिस को पहले से था शक


पुलिस को शुरुआत से ही इस मामले में कुछ गड़बड़ी का अंदेशा था. शव की पहचान के लिए इसे फॉरेंसिक और डीएनए जांच के लिए भेजा गया. जांच में खुलासा हुआ कि कार में जला शव भगवान राजपूत का नहीं था.


कब्र से निकाला शव


भगवान राजपूत ने अपने होटल पर करोड़ों का कर्ज लिया था. कर्ज चुकाने के बजाय उसने बीमा क्लेम के जरिए पैसा पाने की साजिश रची. उसने अपने गांव ढेलाणा के श्मशान घाट में दफन एक शव को निकाला और उसे अपनी कार में रखकर धनपुरा गांव के बाहरी इलाके में आग लगा दी.


बीमा क्लेम के लिए बनाया पूरा प्लान


भगवान राजपूत ने डेढ़ करोड़ रुपये का बीमा क्लेम पास कराने के लिए यह खतरनाक कदम उठाया. उसने अपनी मौत का नाटक रचने के लिए यह फिल्मी साजिश तैयार की.


शव किसका था? डीएनए रिपोर्ट से खुलेगा राज


अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कार में जला शव किसका था. पुलिस को शक है कि यह शव धनपुरा गांव के श्मशान घाट से निकाला गया था. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही इस सवाल का जवाब मिल सकेगा. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझा लिया और भगवान राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना बताती है कि लालच इंसान को कहां तक ले जा सकता है.