डॉक्टर दंपति केस: एक बहन ने दूसरी को बचाने के लिए आरोप अपने ऊपर लिया, दोनों अरेस्ट
देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका साउथ इलाके में रविवार को कार से बुजुर्ग डॉक्टर दंपत्ति को कुचलने के मामले में युवती की गिरफ्तारी में नया खुलासा हुआ है. गिरफ्तार युवती ने अपनी बहन को बचाने के लिए आरोप खुद पर ले लिया था.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका साउथ इलाके में रविवार को कार से बुजुर्ग डॉक्टर दंपत्ति को कुचलने के मामले में युवती की गिरफ्तारी में नया खुलासा हुआ है. गिरफ्तार युवती ने अपनी बहन को बचाने के लिए आरोप खुद पर ले लिया था. लेकिन जांच में सामने आया कि दूसरी बहन गाड़ी चला रही थी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस की जांच में खुली दोनों बहनों की पोल
पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि हादसे के समय बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत उसकी बहन कार चला रही थी. इसका खुलासा बाद में पुलिस जांच में हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक पर लापरवाही से वाहन चलाने और दूसरी पर पुलिस को गुमराह करने का आरोप है. आरोपियों के नाम दीपाक्षी चौधरी और नुपुर चौधरी (28) है. नुपुर केनरा बैंक की उत्तम नगर ब्रांच में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) है.
ये भी पढ़ें: मंच पर छीन लिया था मिसेज श्रीलंका का ताज, बेइज्जती करने वाली मिसेज वर्ल्ड गिरफ्तार
क्या था मामला
रविवार को द्वारका सेक्टर 11 में सुबह के समय सेक्टर 11 मस्जिद के नजदीक स्थित सोसाइटी के सामने से दंपत्ति गुजर रहे थे. तभी एक कार ने दोनों को पीछे से कुचल दिया था. इस दौरान दोनों कार की बाडी के नीचे फंस गए. इसके बाद कार की चालक ने फौरन कार को रोक कर दंपति को पब्लिक की मदद से बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में दोनों की मौत हो गई थी. मृतकों के नाम शांति स्वरूप अरोड़ा (79) और अंजना अरोड़ा (62) थे. पहले पुलिस ने दीपाक्षी चौधरी को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि दीपाक्षी ने पुलिस को गुमराह किया है. हादसे के समय उसकी बहन नुपुर कार चला रही थी. बाद में पुलिस ने नुपुर को भी अरेस्ट कर लिया.