Gujarat: जज पत्नी ने RJ पति को थाने में कराया बंद, मचा ऐसा बवाल; 8 जजों ने कर दिया केस सुनने से इनकार
Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद में जज पत्नी और रेडियो जॉकी पति की लड़ाई का अनोखा मामला सामने आया है. इस केस में अपने ही पति को थाने के लॉकअप में बंद करवाने वाली पत्नी के खिलाफ अर्जी लेकर घूम रहे पति की याचिका पर सुनवाई करने से 8 जज इनकार कर चुके हैं.
Husband Wife dispute: गुजरात के अहमदाबाद में रेडियो जॉकी पति और उनकी जज पत्नी के बीच का पारिवारिक विवाद इन दिनों सुर्खियों में है. इस केस में पति ने अपनी जज पत्नी के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में अर्जी दी है. इस याचिका में कथित रूप से पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी जज पत्नी के रुतबे के चलते पुलिस ने कानून तोड़ा और दो दिन तक लॉकअप में बंद करवा दिया. जबकि नियमों के मुताबिक हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी को 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करना जरूरी होता है.
पुलिस लॉकअप में बंधक बनाकर रखा: पति
इस मामले में आपबीती सुनाते हुए पीड़ित पति इधर उधर धूम रहा है. उसका कहना है कि कोई भी उनकी याचिका सुनने को तैयार नहीं है. पति ने आरोप दोहराते हुए कहा, 'पत्नी के जज होने के चलते उसके रुतबे का ही असर था कि गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद भी आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया और थाने में मुझे बंधक बनाकर रखा.'
8 जज कर चुके सुनवाई से इनकार: रिपोर्ट
'दैनिक भास्कर' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अब तक 8 जज सुनवाई से इनकार कर चुके हैं. रेडियो जॉकी की जज पत्नी ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरजे को अपनी हनक दिखाई थी. स्थानीय पुलिस भी सवालों के घेरे में है. लॉकअप से छूटने के बाद आरजे पति ने कानूनी लड़ाई तेज कर दी है. बात निकली तो दूर तक गई अब शिकायत के बाद सतर्कता जांच शुरू हुई है.