हैदराबाद की निर्भया: पीड़िता के पिता ने बताई दोषियों को क्या सजा मिले
पीड़िता के पिता ने कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए. कानून बनाए गए हैं, लेकिन उन्हें लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक निर्भया कांड के दोषियों को फांसी नहीं हुई है.
हैदराबाद: पिछले हफ्ते हैदराबाद में एक 27 वर्षीय पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म और फिर हत्या के वीभत्स अपराध को लेकर पूरा देश उबल रहा है. मंगलवार को भी देशभर में जगह-जगह रैली निकालकर और धरना देकर नारी सुरक्षा की मांग की गई. इसी बीच पीड़िता के पिता ने कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए. कानून बनाए गए हैं, लेकिन उन्हें लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक निर्भया कांड के दोषियों को फांसी नहीं हुई है. उनकी बेटी के साथ वीभत्स अपराध करने वाले दोषियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए. यहां आपको बता दें कि इस वारदात के तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
तेलंगाना की सरकार ने इस केस को फार्स्ट कोर्ट में रेफर कर दिया है. साथ ही अपील की गई है कि कोई भी वकील इस मामले में आरोपियों का मुकदमा ना लड़ें. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
हैदराबाद की इस पर घटना पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सदनों ने दुख जताया है. समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन ने रेपिस्टों को भीड़ के हवाले करने की सलाह दी हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी जया बच्चन की सलाह का समर्थन किया है.
सरकार ने कहा, और भी कड़े कानून बनाने को तैयार
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सरकार भविष्य में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने के लिए तैयार है. सदन के उप नेता के तौर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि कोई भी कार्य उतना अमानवीय नहीं हो सकता है, जितना कि हैदराबाद में हुई यह घटना है. उन्होंने कहा, 'पूरा देश आहत हुआ है. सभी सांसदों ने इस घटना की निंदा की है और अपराध में शामिल अभियुक्तों को कठोर सजा देने की मांग की है.'
सिंह ने कहा, 'निर्भया की घटना के बाद एक सख्त कानून बनाया गया और लोगों ने सोचा कि इस तरह की घटनाओं की संख्या घट जाएगी. लेकिन, ऐसी वीभत्स हरकतें लगातार हो रही हैं.'
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करने की बात कही. उन्होंने कहा, 'सदन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार सख्त कानून बनाने के लिए प्रावधानों में आवश्यक बदलाव करने के लिए तैयार है.'
शून्यकाल के दौरान सदन में विपक्ष द्वारा दूसरी बार मामला उठाए जाने के बाद मंत्री ने इस मुद्दे पर बात की. विभिन्न नेताओं ने ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हैदराबाद दुष्कर्म और हत्या मामले में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने के साथ-साथ एक सख्त कानून बनाने की मांग की. इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेताओं ने इस सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मुद्दा उठाया और फिर सदन के अध्यक्ष ने उन्हें शून्यकाल मामले को उठाने की सलाह दी.
ये भी देखें-: