Jaipur: राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में कैरी तोड़ने की बात को लेकर हुए विवाद में घर में घुसकर हमला करने और पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में विपिन खांडल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 1 जून की शाम को घर में लगे पेड़ से कैरी तोड़ने की बात को लेकर चाचा के लड़के अंकित से कहासुनी हो गई. इसके बाद अंकित देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया और कुछ ही देर बाद अपने पिता जयकुमार और भाई विकास, अश्विनी और अभिषेक को लेकर राजेंद्र मार्ग बापू नगर स्थित घर में घुस गया. जहां पर आरोपियों ने लंबे समय से चले आ रहे प्रॉपर्टी विवाद का निपटारा करने की धमकी देकर विपिन के पिता विजय कुमार शर्मा को पकड़कर नीचे गिरा दिया और लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.


ये भी पढ़ें-बाल विवाह के सूली चढ़ रही थी नाबालिग, पुलिस ने ऐन वक्त पर बालिका को किया रेस्क्यू


 


इस दौरान बीच-बचाव करने आए विपिन और उसकी बहन के साथ भी मारपीट की गई. मारपीट के चलते विपिन के पिता विजय कुमार बेहोश हो गए, जिसे देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद विपिन अपने पिता को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, जंहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


विपिन की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट व हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. वहीं, वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें-2 दिन पहले बने बैंक एटीएम कार्ड से ठगी, खाते से 2.63 लाख रुपये पार