Shopian Bihar Laborer Murder News: जम्मू कश्मीर में नई सरकार के अस्तित्व में आते ही आतंकियों ने एक गैर- कश्मीरी मजदूर की टारगेट किलिंग कर चुनौती दे दी है. इस बार भी निशाने पर बिहार निवासी एक मजदूर रहा, जिसकी पहचान अशोक कुमार चौहान निवासी भागलपुर के रूप में हुई. इस घटना के बाद मृतक अशोक कुमार चौहान के साथी सिहर उठे हैं. ज़ी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने पूरा वाकया बताया कि आखिर यह घटना हुई कैसे?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भुट्टे बेचकर करते हैं गुजारा


रूममेट ने बताया, 'हम भागलपुर बिहार के रहने वाले हैं और संगम में रहते हैं. हम यहां (कश्मीर में) भुट्टा बेचकर अपना गुजारा कर रहे हैं. इसके लिए हमें रोज भुट्टे खरीदने पड़ते हैं, जिन्हें बाद में हम भूनकर लोगों को बेचते हैं. आज हम चार-पांच लोग सुबह करीब 7 बजे भुट्टा खरीदने आए थे और 8 बजे तक हम साथ थे.'


सुबह किसी ने अशोक को बुलाया और...


रूममेट के मुताबिक, 'बाद में अशोक कुमार चौहान को किसी का फ़ोन आया कि मैं भुट्टा दे दूंगा. इसके बाद अशोक उससे भुट्टा लेने चला गया. जब वह बहुत देर तक नहीं लौटा और न ही फ़ोन उठाया, तो हमने उसकी तलाश की. इसके बाद सुबह करीब 9.30 बजे हमें उसकी डेडबॉडी मिली. उसके शरीर पर चार-पांच घाव थे. हम नहीं बता सकते कि ये चाकू के घाव थे या गोली के. वह एक गरीब आदमी था, उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं. अब उनका क्या होगा.'


सड़क किनारे पड़ा मिला मजदूर का शव


वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह किसी राहगीर ने शोपियां के वंडीना इलाके में सड़क किनारे एक शव पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की एक टीम मौके पर भेजी गई, जिसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पीएम रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे हत्या का तरीका पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्राथमिक जांच से पता चलता है कि इस हत्या के पीछे आतंकवादियों का हाथ हो सकता है. 


हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस


पुलिस ने बताया कि  हत्या के पीछे के लोगों और तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. आतंकियों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है. आरोपियों को दबोचने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने उम्मीद जताई कि जल्द ही हमलावरों को दबोच लिया जाएगा.