Crime News in Hindi: बेंगलुरु से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जो लड़कियों को बहला-फुसला कर दूसरों से संबंध बनाने को मजबूर करते थे. नहीं मानने पर उनके गंदे फोटो-वीडियो लीक करने का डर दिखाकर ब्लैकमेल किया जाता था.
Trending Photos
Crime News: बेंगलुरु से दो व्यक्तियों को पकड़ा गया है जो कथित रूप से 'गर्लफ्रेंड स्वैपिंग' का रैकेट चला रहे थे. हरीश और हेमंत नाम के ये दो युवक लड़कियों को मीठी-मीठी बातों में फंसाते. फिर उनके साथ हमबिस्तरी करके फोटो और वीडियो बना लेते. उसके बाद लड़कियों को दूसरे पुरुषों के साथ सोने के लिए मजबूर किया जाता. अगर लड़कियां नहीं मानतीं तो उनको फोटो-वीडियो दिखाकर लीक करने की धमकियां दी जातीं. ब्लैकमेल के जरिए महिलाओं के यौन शोषण का मामला तब खुला जब इनका शिकार हुई एक पीड़िता ने सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) में शिकायत की.
पीड़िता ने कहा कि उसे भी इस घिनौने खेल में शामिल होने पर मजबूर किया गया. उसने बताया कि उसके साथ आरोपी और उसके साथियों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती की गई. जब उसने विरोध किया तो प्राइवेट फोटो लीक करने की धमकी दी गई. पुलिस के अनुसार, यह महिला एक आरोपी के साथ रिलेशनशिप में थी. उस व्यक्ति पर पहले भी ऐसे ही कई लड़कियों को फंसाने के आरोप हैं.
प्राइवेट पार्टियों की आड़ में चलता था गंदा धंधा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों युवक बेंगलुरु में प्राइवेट पार्टियों की आड़ में अपना धंधा चला रहे थे. पुलिस के मुताबिक, 'आरोपियों ने पीड़िता के भरोसे का गलत इस्तेमाल किया और उसे दूसरों के साथ करीबी रिश्ते बनाने को मजबूर किया. मना करने पर अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल किया. वे आदतन अपराधी हैं और पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: ₹1.3 करोड़ नहीं दिए तो... घर आया पार्सल खोला तो भीतर से निकली डेड बॉडी, सदमे में है आंध्र की महिला
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने व्हाट्सऐप ग्रुप बना रखे थे जहां पर प्राइवेट पार्टियों की प्लानिंग होती थी. ये पार्टियां बेंगलुरु के बाहरी इलाकों में 'सोशल इवेंट' के नाम पर होती थीं. पुलिस को जांच के दौरान आरोपियों के पास से कई महिलाओं के फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं जिनका इस्तेमाल वे कथित रूप से उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए कर रहे थे.