शहर के सबसे बड़े हनुमान मंदिर में चोरों का आतंक, मंदिर का ताला तोड़कर की चोरी
जमशेदपुर के सबसे बड़े हनुमान मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और मंदिर के गेट का दरवाजा तोड़ कर लाखों की चोरी की. चोरी की ये तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.
Jamshedpur: जमशेदपुर में चोरों ने इन दिनों आंतक मचा रखा है. शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी को अंजाम देने के बाद इस बार चोरों ने शहर के सबसे बड़े हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) को अपना निशाना बनाया और लाखों की चोरी की.
हालांकि, चोरी की तस्वीर सीसीटीवी (CCTV Camera) में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि चोरों ने मानगो थाना क्षेत्र के मानगो स्थित शहर के सबसे बड़े हनुमान मंदिर में सेंधमारी की. दो चोरों ने सबसे पहले मंदिर के बाहर लगे ताला को तोड़ा और फिर मंदिर में प्रेवश कर दान पेटी से रुपये और कई कीमती समान ले कर चलते बने.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह के जंगल में जहरीले मधुमक्खियों के काटने से 2 बच्चों की मौत, 4 जख्मी
हालांकि, चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ साफ देखा गया कि किस तरह से दोनों चोरों ने मंदिर में चोरी की. मंदिर में चोरी की जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मिली, उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी को फोन कर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया.
वहीं, मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई घटना के बाद गुड्डू गुप्ता मंदिर पहुंचे. इसके बाद फिर से मंदिर में दान पेटी लगाया गया. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल कर चोरों की पहचान में लगी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
'