Giridih News: पत्ता तोड़ने के लिए एक बच्चा पेड़ पर चढ़ गया. इस पेड़ पर मधुमक्खियों का बसेरा था, इस बात से अंजान बच्चा जब पेड़ से पत्ता तोड़ने लगा तभी मधुमक्खियां आक्रोश में आ गई और मधुमक्खियों के झुंड ने वहां दोनों बच्चों पर हमला बोल दिया.
Trending Photos
Giridih: गिरिडीह का जगंल रहस्यों से भरा है. यहां आसपास रहने वाले लोगों पर हमेशा इस बात का खतरा रहता है कि पता नहीं कब कौन सा जानवर उनपर हमला कर दे. इसके बारे में वन विभाग का कोई एक्सपर्ट भी सही से कुछ नहीं बता सकता है.
जानकारी के अनुसार, देवानी जगंल में बघजंत का रहने वाला दो बच्चा बकरी चराने के लिए गया था, इसी बीच पत्ता तोड़ने के लिए एक बच्चा पेड़ पर चढ़ गया. इस पेड़ पर मधुमक्खियों का बसेरा था, इस बात से अंजान बच्चा जब पेड़ से पत्ता तोड़ने लगा तभी मधुमक्खियां आक्रोश में आ गई और मधुमक्खियों के झुंड ने वहां दोनों बच्चों पर हमला बोल दिया.
ये भी पढ़ें- Bokaro: शिक्षक दिवस पर सैंड आर्टिस्ट ने इस तरह जताया सम्मान, बालू पर उकेरी आकृति
इस हमले से बच्चे चीखने चिल्लाने लगे, बच्चों की आवाज सुन कर परिजन वहां पहुंचे, तो मधुमक्खियों के झुंड उनपर भी हमला बोल दिया और सभी को अपने चपेट में ले लिया. मधुमक्खियों के काटने से सभी लोग जख्मी हो गए, लेकिन दोनों बच्चे की हालत ज्यादा खराब हो गई.
परिजन किसी तरह से बच्चों को घर ले गए लेकिन जब उनकी तबीयत ज्यादा गंभीर होने लगी तो दोनों को हॉस्पिटल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई. वहीं, मधुमक्खियों के काटने से परिवार के चार लोग भी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
(इनपुट- मृणाल सिन्हा)
'