Chaibasa: चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव (Sukhram Oraon) के नाम से रेलवे कर्मचारी को धमकाने का मामला सामने आया है. इसका आरोप BJP के पूर्व नेता रुपेश साव पर लगाया गया है. विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर थाने में इस बाबत केस भी दर्ज करवाया है. इसी क्रम में पुलिस का कहना है कि रुपेश साव फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है रुपेश साव
बता दें कि रुपेश साव BJP के पूर्व नगर अध्यक्ष रह चुके हैं. वो पिछले विधानसभा चुनाव में BJP छोड़कर JMM में शामिल हुए थे. 


ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में दुकानदार और जिला प्रशासन आमने-सामने, आंदोलन के मूड में दुकानदार


क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक, 3 अगस्त को चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलवे कैटरिंग कर्मचारी को एक अनजान शख्स ने फोन किया था. धमकी भरे लहजे में उस शख्स ने रेलकर्मी को कहा कि वो विधायक आवास से बोल रहा है. फोन करने वाले ने खुद को विधायक का खास आदमी बताया. उसने कहा कि जो टेंडर निकला है वो उसे ही मिलना चाहिए, ऐसा नहीं होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई.


इधर, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद विधायक सुखराम उरांव ने फोन नंबर की जांच करवाई, जिसमें पता चला कि ये नंबर चक्रधरपुर में शीतला मंदिर इलाके में रहनेवाले रुपेश साव का है. लइसके बाद विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. सुखराम उरांव का कहना है कि विधायक का नाम लेकर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने छल-कपट, धोखाधड़ी, धमकी देने और मानहानि को लेकर मामला दर्ज कर  लिया है.