झारखंड: हजारीबाग में 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 90 मामले में है आरोपी
Hazaribagh News: हजारीबाग पुलिस को मिली पुष्ट सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार मध्यरात्रि में हजारीबाग पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 22वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर प्रद्युम्न शर्मा को गिरफ्तार किया.
Hazaribagh: हजारीबाग जिला पुलिस (Hazaribagh District Police) और सुरक्षा बलों के संयुक्त दस्ते ने शुक्रवार को अभियान चलाकर चौपारण थाना क्षेत्र के कोठाडुमार पहाड़ी से तड़के करीब सवा छह बजे 25 लाख रुपये की इनामी माओवादी कमांडर प्रद्युम्न शर्मा (Maoist commander Pradyumna Sharma) उर्फ कुंदन को गिरफ्तार किया है.
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता पुलिस महानिरीक्षक (कार्रवाई) ए. वी. होमकर ने बताया कि पुलिस को मिली पुष्ट सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार मध्यरात्रि में हजारीबाग पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 22वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर प्रद्युम्न शर्मा को गिरफ्तार किया.
हालांकि, उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार भाकपा माओवादी कमांडर प्रद्युम्न ने भारतीय दर्शन से बीए आनर्स की शिक्षा प्राप्त की है और उसपर 90 से अधिक नक्सल अपराधों में शामिल होने का आरोप है.
अधिकारी ने बताया कि झारखंड सरकार ने उसपर 25 लाख रुपये जबकि बिहार पुलिस ने पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि प्रद्युम्न शर्मा पर बिहार और झारखंड में 90 से भी अधिक मामले दर्ज हैं और वह 1996 से माओवादी का सक्रिय सदस्य रहा है.
(इनपुट- भाषा)