IPL Auction 2025: मिचेल स्टार्क को घाटा.. ऑक्शनर मल्लिका सागर पर क्यों भड़क उठे फैंस? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Advertisement
trendingNow12529389

IPL Auction 2025: मिचेल स्टार्क को घाटा.. ऑक्शनर मल्लिका सागर पर क्यों भड़क उठे फैंस? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल के 17वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन जारी है. रिकॉर्डतोड़ नीलामी पर फैंस की नजरें जमी हुई हैं. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की नीलामी में रोमांच का डोज देखने को मिला. लेकिन दूसरी तरफ स्टार मिचेल स्टार्क भारी नुकसान में नजर आए. स्टार्क की बोली में ऑक्शनर मल्लिका सागर भी ट्रोल हुईं. 

 

Mitchell Starc and Mallika Sagar

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल के 17वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन जारी है. रिकॉर्डतोड़ नीलामी पर फैंस की नजरें जमी हुई हैं. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की नीलामी में रोमांच का डोज देखने को मिला. लेकिन दूसरी तरफ स्टार मिचेल स्टार्क भारी नुकसान में नजर आए. जिसके चलते सोशल मीडिया पर स्टार्क की खबरें तेज हो गईं. लेकिन इस बीच ऑक्शनर मल्लिका सागर भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं, जिसकी अनूठी वजह देखने को मिली है. 

स्टार्क को 13 करोड़ का घाटा

आईपीएल 2024 ऑक्शन में मिचेल स्टार्क रिकॉर्डधारी साबित हुए थे. उन्हें केकेआर की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था. हालांकि, अब ये रिकॉर्ड पंत (27 करोड़) के नाम दर्ज हो चुका है. स्टार्क के लिए आरसीबी और दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. अंत में दिल्ली की टीम ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपये के साथ अपनी टीम का हिस्सा बनाया. 

क्यों मल्लिका सागर पर भड़के फैंस?

मिचेल स्टार्क पर शुरू में केकेआर और मुंबई ने दिलचस्पी दिखाई. लेकिन बाद में दिल्ली ने जोरदार एंट्री की. दूसरी ओर से केकेआर हटी तो आरसीबी इस लड़ाई का हिस्सा बनी. फैंस के मुताबिक मिचेल स्टार्क आरसीबी का हिस्सा होते अगर मल्लिका सागर टाइम वेस्ट न करतीं. यूजर्स के मुताबिक दिल्ली की आखिरी बोली से पहले आरसीबी ने स्टार्क को लेकर बोली लगाई थी, जिसके बाद मल्लिका सागर काफी देर अगली बोली के इंतजार में रहीं. दिल्ली ने आराम से दिल्ली की टीम ने बाजी मार दी. 

ये भी पढ़ें.. IPL Auction 2025: पंत-अय्यर ने काटा गदर.. लेकिन 13 करोड़ के घाटे में पहुंचा पुराना 'रिकॉर्डधारी', DC ने बचाई लाज

RCB के हाथ था गोल्डन चांस

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की गेंदबाजी हमेशा से कमजोर नजर आई है. इस बार टीम के पास गेंदबाजी खेमें को मजबूत करने का गोल्डन चांस था. लेकिन टीम ने मौका गंवा दिया है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली अपने लिए बेहतरीन तैयारी में जुटी नजर आई. 

Trending news