कोलकाता: देश में सीएए और एनआरसी बिल को लेकर एक तरफ जहां विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो वहीं देश में नकली आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाने का भी कारोबार जोरों पर है. कोलकाता पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह को पकड़ा है जो धड़ल्ले से नकली दस्तावेज बनाने का काम कर रहे थे. कोलकाता के बागुईहाटी थाने के अंतर्गत dashadrone इलाके के एक किराए के मकान के अंदर आरोपी प्रोसेनजीत चौधरी धड़ल्ले से नकली वोटर कार्ड, आधार कार्ड का अवैध कारोबार लम्बे अरसे से चला रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बागुईहाटी थाने ने रेड के दौरान नकली rubber stamps,laptops, scanner machines के साथ साथ अन्य नकली दस्तावेज भी बरामद किया. पुलिस के अनुसार आरोपी उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव का रहने वाला है. और लम्बे आरसे से ये नकली वोटर और आधार कार्ड का कारोबार कर रहा था.


यह भी देखें:-


इलाके के लोगों का कहना है कि आरोपी पिछले 6 महीने से यहां पर रह रहा था. प्रोसेनजीत ने सभी लोगों से कहा कि वह कोर्ट में काम करता है और राशन कार्ड, आधार और वोटर कार्ड बनाने में लोगों की मदद करता है.  प्रोसेनजीत की बीवी का कहना है कि मेरे पति कोर्ट में काम करते थे.


उनके पास आधार कार्ड बनाने का लाइसेंस था. लेकिन कल जब पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया उस समय वह घर में मौजूद नहीं थी. पड़ोसियों ने बताया कि सही दस्तावेज नहीं होने की वजह से उनको गिरफ्तार कर के ले जाया गया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और ये जानकारी जुटा रही है की अभी तक कितने ऐसे नकली वोटर वोटर और आधार कार्ड बनाया गए और इनके साथ कितने लोग जुड़े हुए हैं.