Lakhisarai: लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के ककरौड़ी गांव में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे पर एसिड अटैक हो गया है. मामला सोमवार की देर रात का है. घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं लड़की का कथित प्रेमी बताया जा रहा है. घटना के बाद दूल्हा बारात लेकर लौट गया और शादी का माहौल फीका पड़ गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, हलसी प्रखंड के ककरौड़ी गांव की एक लड़की की शादी शेखपुरा जिले के भदौश गांव निवासी नरेश केवट के पुत्र विपीन कुमार से होनी थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. सोमवार की रात तय समय पर बारात लड़की के घर पहुंच गई.  


ये भी पढ़ेंः भतीजी की शादी में चाचा ने चलाई गोली, नाती की मौत, मातम में बदली खुशियां


इसी बीच दूल्हे व अन्य बारातियों का जब सेवा-सत्कार हो रहा था तभी लड़की का कथित प्रेमी वहां पहुंच गया और उसने दूल्हे पर एसिड फेंक दिया. दूल्हे पर एसिड फेंके जाने के बाद उसकी पीठ और चेहरे का कुछ हिस्सा जल गया. वहीं, जख्मी हालत में दूल्हे का अस्पताल में इलाज कराया गया. साथ ही दूल्हा ने उक्त युवक के विरुद्ध हलसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. 


ये भी पढ़ेंः Munger में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच शुरू


घटना के बारे में हलसी थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि 'एसिड फेंकने वाले युवक के विरुद्ध दूल्हे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही, युवक की पहचान भी हो गई है और  गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'


(इनपुट-राज किशोर मधुकर)