Munger में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar907373

Munger में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच शुरू

कोरोना महामारी के बीच शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

हर्ष फायरिंग करने वाले युवक

Munger: कोरोना महामारी के बीच शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोग हर्ष फायरिंग कर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं. इस दौरान कई अप्रिय घटनाएं भी सामने आ रही है. इसके बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे है. मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड में भी हर्ष फायरिंग का एक मामला सामने आया है. 

बिहार में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पर मनाही है, हर्ष फायरिंग पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी धरहरा प्रखंड के अमारी गांव में बीती रात एक शादी समारोह में वरमाला के दौरान अवैध देसी कट्टा से फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में फायरिंग कर रहे युवक बेहद कम उम्र के है.  बताया जा रहा है कि सोमवार की रात्रि अमारी गांव निवासी कैलाश पंडित की पुत्री के शादी में गांव के ही कुछ युवकों के द्वारा अवैध हथियार से फायरिंग करते वीडियो एवं सेल्फी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें- राखी बंधी हुई तस्वीर साझा कर 'खान सर' को लोग बता रहे हिंदू, जानिए इस टीचर संग क्यों जुड़ा विवाद

वायरल वीडियो को लेकर सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा स्थानीय थाना को आरोपियों को पकड़ने के आदेश भी दे दिए गए हैं. गौरतलब है कि विगत वर्ष पूर्व धरहरा प्रखंड के हेमजापुर ओपी क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग से एक बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई थी.

(इनपुट: प्रशांत) 

Trending news