Who is Deepka Nepali: छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान महादेव ऐप का मामला सुर्खियों में रहा. ऐसा कहा जाता है कि भूपेश बघेल सरकार की वापसी ना होने में इसकी भूमिका बड़ी थी. बीजेपी के नेता बार बार कहा करते थे कि कांग्रेस का तो यही चरित्र रहा है. बिन कमीशन कांग्रेस एक कदम आगे कहां बढ़ती है. इन सबके बीच दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में चर्चित आरोपी दीपक नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ रासुका भी लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक दीपक नेपाली का आपराधिक इतिहास भी है, उसके खिलाफ पहले से लूट, हत्या के प्रयास के मामले चल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्ग पुलिस ने की गिरफ्तारी

दुर्ग के एसपी राम गोपाल गर्ग के मुताबिक क्राइम ब्रांच और वैशाली नगर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है. उन्होंने कहा कि दीपक नेपाली की गिरफ्तारी इस केस में अहम है, इससे पूछताछ के बाद कुछ और बड़े खुलासों की उम्मीद है. पुलिस का कहना है कि सट्टेबाजी के खेल से जुड़ी हर एक परत को खोलने की कोशिश जारी है. इन सबके बीच हम बताएंगे कि पूरी मामला क्या है.


कौन है दीपक नेपाली


दीपक नेपाली के बारे में कहा जाता है कि वो महादेव ऐप के प्रमोटरों सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का विश्वासी रहा है. दोनों प्रमोटर जिस योजना को बनाते थे उसे वो जमीन पर उतारने का काम किया करता था. देशभर में सट्टेबाजी के धंधे को आगे बढ़ाने में इसकी भूमिका अहम थी. बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस को इसकी और इसके चार साथियों की तलाश विधानसभा चुनाव के समय से ही थी. हालांकि यह चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. हालांकि इसके भाई नीरज नेपाली को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था.


ईडी के बयान के बाद गरमाई थी सियासत

3 नवंबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान जारी किया था. बयान में बताया गया था कि महादेव ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ का भुगतान किया था. ईडी के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई. बता दें कि सट्टेबाजी के इस ऐप पर केंद्र सरकार ने पहले ही बैन लगा दिया है.


कौन हैं प्रमोटर

इस ऐप की शुरुआत 2019 में सौरभ चंद्राकर नाम के शख्स ने की थी. वो पहले भिलाई में जूस की दुकान चलाता था. जूस के कारोबार के दौरान उसकी जान पहचान रवि उप्पल नाम के शख्स से हुई, दोस्ती गहराई और दोनों ने मिलकर काम करना शुरू कर दिया.सौरभ और रवि उप्पल दोनों ने मिलकर वेबसाइट बनाई जिसके जरिए वो सट्टेबाजी का काम करने लगे. 2019 में सौरभ चंद्राकर दुबई गया और वहीं अपने दोस्त यूं कहें कि पार्टनर को भी बुला लिया. अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए दोनों ने सोशल मीडिया और एंफ्लुएंसर की मदद ली. प्रमोशन का असर भी दिखा. करीब 12 लाख लोग उस ऐप से जुड़ गए. ईडी का कहना है कि ज्यादातर लोग छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले थे.