Maharashtra: एक तरफ बेटियां, बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के आगे बढ़ रही हैं और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है. लेकिन कुछ लोग के लिए ये बेटियां बोझ की तरह मालूम होती हैं. बेटे की चाह में एक इंसान इस हद तक गिर गया कि उसने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. यह मामला महाराष्‍ट्र के प‍रभणी जिले का है. गुरुवार रात को मुंबई से करीब 520 किलोमीटर दूर गंगाखेड़ नाका में हुई घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. नाका में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, क्योंकि उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया था. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंडलिक काले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी कुंडलिक उत्तम काले (32) अपनी पत्नी मैना के साथ अक्सर तीन बेटियों को लेकर बहस करता था, जैसा कि उसकी बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है. ऐसी ही एक बहस के दौरान काले ने मैना पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया.मैना चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी और पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि, वह गंभीर रूप से जल गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. गंगाखेड़ पुलिस ने हत्या के आरोप में काले को गिरफ्तार कर लिया है.


बेटियों को लेकर मारता था ताना : पुलिस
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी अपनी पत्नी को तीन बेटियों को जन्म देने को लेकर ताना मारता था और अक्सर इस  पर उससे झगड़ा करता था.


अस्‍पताल ले जाते वक्‍त हो गई मौत : पुलिस
पुलिस अधिकारी ने कहा, "गुरुवार की रात ऐसे ही एक झगड़े के बाद उसने अपनी पत्‍नी पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी. वह चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी, जहां लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि, तब तक वह गंभीर रूप से जल चुकी थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई." गंगाखेड़ पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि काले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.