Manipur Gang Rape Case: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur) में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के एक-एक कर खुलासे हो रहे हैं. मणिपुर की एक और महिला ने पुलिस में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई है. मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत वाला वीडियो वायरल होने के बाद अब एक और गैंगरेप का मामला सामने आया है. दरअसल मणिपुर के चुराचांदपुर (Churachandpur) की एक मैतेई समुदाय की महिला ने कुकी (Kuki) समुदाय के लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को बताया कि 3 मई को उसके साथ दरिंदगी हुई और कुकी समुदाय के लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. महिला ने इस मामले में FIR भी दर्ज कराई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला के साथ हैवानियत


बता दें कि इससे पहले 4 मई को कुकी समुदाय की 2 महिलाओं के साथ हैवानियत की घटना का वीडियो सामने आया था जिसकी देशभर में निंदा हुई थी. इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वहीं महिलाओं के साथ दरिंदगी के लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्तात्रेय पटसालगिकर को मणिपुर हिंसा की जांच की निगरानी का जिम्मा सौंपा है और 2 महीने में रिपोर्ट मांगी है.


मणिपुर पर पीएम मोदी का बयान


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए मणिपुर के लोगों को भरोसा दिलाया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा देश और संसद इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है. पीएम ने वादा किया कि मणिपुर फिर से विकास की राह पर चलेगा.


प्रधानमंत्री ने दिया ये आश्वासन


पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के साथ अपराध हुए, वो अक्ष्मय हैं. देश के नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जिस प्रकार से प्रयास चल रहे हैं, शांति का सूर्य जल्द उगेगा. मणिपुर के लोगों से कहना चाहता हूं कि ये देश आपके साथ है, सदन आपके साथ है, सब मिलकर शांति की राह निकालेंगे. मणिपुर फिर विकास की राह पर बढ़ेगा.