मथुरा: मथुरा में बदमाशों ने एसडीएम राजीव उपाध्याय को जान से मारने की धमकी दे दी. इस धमकी के बाद डीएम ने एसडीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, एसडीएम ने इन दिनों मथुरा जनपद में अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों के घरों की कुर्की हो रही और अवैध कब्जे तोड़े जा रहे हैं. इस अभियान का नेतृत्व सहायक अभिलेख अधिकारी एवं एसडीएम राजीव उपाध्याय कर रहे हैं.


डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने बताया, ‘मैं उस समय ऑफिसर्स कॉलोनी के अपने घर में था कि तभी शुक्रवार रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर एक सफेद रंग की एसयूवी मेरे आवास के बाहर आकर रुकी. उसमें पांच-छह आदमी हथियार के साथ बैठे हुए थे. उन्होंने वहां पहरा दे रहे होमगार्ड के जवान से कहा, 'उसका (उपाध्याय का) समय पूरा हो गया है. वह कहीं भी दुकानें तुड़वाने और ग्राम समाज की जमीन खाली करवाने पहुंच जाता है. उसे यह बहुत भारी पड़ने वाला है। हम उसे जल्द निपटा देंगे.'


धमकी देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. एसडीएम ने इस मामले की जानकारी तत्काल जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी।


जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से एक गनर नियुक्त करने के आदेश दिए.


इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


कानपुर पुलिस मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सरकार द्वारा बदमाशों के खिलाफ विशेष धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है.


ये भी देखें-