नई दिल्ली: देश के अति संवेदनशील इलाके में मर्सडीज कार (Mercedes Car) में सवार रईसजादे ने शुरुवार को कोहराम मचा दिया. तेज रफ्तार मर्सडीज कार जब बेकाबू हुई तो नॉर्थ एवेन्यू इलाके में CISF की बैरिकेड में जोरदार टक्कर मार दी. गनीमत रही कि ड्यूटी कर रहे CISF जवान बाल-बाल बच गए.


CISF की बैरिकेड में मारी टक्कर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे नॉर्थ एवेन्यू थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि एक ब्लैक कलर की मर्सडीज कार (Mercedes Car) सवार शख्स ने नॉर्थ एवेन्यू में CISF की बैरिकेड को टक्कर मारी है. टक्कर की आवाज़ इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया. कार सवार शख्स बैरिकेड को हिट करने के बाद फिर से भागने की कोशिश कर रहा था. तबी  ड्यूटी कर रहे स्टाफ ने उसे मौके से पकड़ लिया. 


ये भी पढ़ें- Punjab: Mercedes ने कार को मारी जोरदार टक्कर, फिर 2 साइकिल सवारों को रौंदा; 3 की मौत


जन्मदिन पार्टी में नशा करके लौट रहा था


टक्कर लगते ही आनन-फानन में डयूटी पर तैनात तमाम स्टाफ और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. जब पुलिस (Delhi Police) ने कार सवार को देखा तो वो नशे में लग रहा था. कार सवार की पहचान इशांक शौकीन (22) के तौर पर हुई है. जांच में पता चला कि 22 साल का इशांक दिल्ली के द्वारका इलाके से जन्मदिन की पार्टी करके लौट रहा था. पुलिस ने इस मामले में धारा 304 के अलावा डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट में एफआईआर दर्ज की है. उसकी मर्सडीज कार (Mercedes Car) को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच कर रही है.


LIVE TV