बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े की व्यापारी की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
चिरौड़ी इलाके में मिठाई व्यापारी मोनू गर्ग को बदमाशों ने उनकी ही दुकान में घुसकर गोली मार दी.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गाजियाबाद के लोनी इलाके में दो बदमाशों ने व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी. बेखौफ बदमाश बिना चेहरा ढके हुए ही दुकान में घुसे थे जिससे वारदात के वक्त उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.
बता दें कि लोनी के चिरौड़ी इलाके में दिनदहाड़े मिठाई व्यापारी मोनू गर्ग को बदमाशों ने उनकी ही दुकान में घुसकर गोली मार दी. मर्डर करने के बाद बदमाश मौके से मोनू गर्ग की बाइक लेकर फरार हो गए. दुकान में लगे सीसीटीवी में आरोपी द्वारा मोनू को गोली मारते हुए वीडियो रिकॉर्ड हो गया है.
इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में पता चलते ही यूपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- तलाक के बाद पत्नी को मारने के लिए गर्लफ्रेंड के साथ बनाया प्लान, जानें पूरा मामला
जान लें कि 6 साल पहले मोनू गर्ग के पिता पर भी ऐसे ही हमला हुआ था. इसके बाद कई बार परिवार से रंगदारी भी मांगी गई.
LIVE TV