गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गाजियाबाद के लोनी इलाके में दो बदमाशों ने व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी. बेखौफ बदमाश बिना चेहरा ढके हुए ही दुकान में घुसे थे जिससे वारदात के वक्त उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लोनी के चिरौड़ी इलाके में दिनदहाड़े मिठाई व्यापारी मोनू गर्ग को बदमाशों ने उनकी ही दुकान में घुसकर गोली मार दी. मर्डर करने के बाद बदमाश मौके से मोनू गर्ग की बाइक लेकर फरार हो गए. दुकान में लगे सीसीटीवी में आरोपी द्वारा मोनू को गोली मारते हुए वीडियो रिकॉर्ड हो गया है.


इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में पता चलते ही यूपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की तलाश शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- तलाक के बाद पत्नी को मारने के लिए गर्लफ्रेंड के साथ बनाया प्लान, जानें पूरा मामला


जान लें कि 6 साल पहले मोनू गर्ग के पिता पर भी ऐसे ही हमला हुआ था. इसके बाद कई बार परिवार से रंगदारी भी मांगी गई.


LIVE TV