Patna: निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल के घर से पचास लाख रुपए नकद और जेवरात के साथ कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं. रजनीश लाल फिलहाल छपरा जिले के अतिरिक्त प्रभार पर भी हैं. निगरानी की टीम ने रजनीश लाल के चार ठिकानों पर एक साथ छापा मारा और DTO की काली कमाई का पर्दाफाश किया. एक साथ नोटों की गड्डियां और जेवरात देख अधिकारियों की आंखे खुली रह गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DTO की काली कमाई का पर्दाफाश
निगरानी की टीम ने डीटीओ रजनीश लाल के कंकड़बाग स्थित फ्लैट से पचास लाख रुपए नकद, जेवरात और कई सम्पतियों के कागजात जब्त किए हैं. DTO के फ्लैट से सोने और चांदी के जेवरात के साथ ही सोने की चम्मच, बिस्किट और कड़े भी बरामद किया गए हैं. आय से अधिक मामले में निगरानी ने मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल के आवास कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आरएमएस कालोनी स्थित कश्यप सुमन अपार्टमेंट के 2-बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर-106 और A ब्लॉक के फ्लैट नम्बर-604 में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसके बाद डीटीओ की रिश्वत की कमाई जब्त की गई. 


मुजफ्फरपुर में भी हुई छापेमारी 
DTO रजनीश लाल मुजफ्फरपुर में पदस्थापित है, साथ ही उन्हें छपरा का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा इलाके के दाउदपुर कोठी स्थित डीटीओ के निजी आवास और कार्यालय में निगरानी की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान निगरानी की टीम ने 37 हजार रुपए कैश और जेवरात के साथ LIC के कागजात भी बरामद किए. वहीं, मामले को लेकर निगरानी के डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि 'गुप्त सूचना के आधार पर पटना और मुजफ्फरपुर के साथ अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई है.'


मोतिहारी सदर के SDO भी रह चुके हैं रजनीश लाल
डीटीओ रजनीश लाल मुजफ्फरपुर और छपरा के DTO बनने से पहले मोतिहारी सदर के SDO भी रह चुके हैं . रजनीश लाल बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. 9 मार्च को डीटीओ रजनीश लाल को मुजफ्फरपुर और छपरा के एक साथ दो-दो जिले का प्रभार सौंपा गया था, जिसके बाद  DTO लगातार अकूत संपत्ति बनाने में लगे थे. इसकी सूचना निगरानी विभाग को थी और खबर की पुख्ता जानकारी के बाद निगरानी विभाग की टीम ने डीटीओ रजनीश लाल के सभी ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. 


(इनपुट- मनोज/ संजय/ रजनीश)