Mother Burn Baby: 42 दिन की बच्ची को मां ने जलाया जिंदा, पुलिस की पूछताछ में कबूला गुनाह
Mother Burn Forty Two Days Old Baby Girl: आरोपी मां ने बताया कि अपनी बच्ची को मारने के लिए उसने उसे जूट के बोरे में लपेट लिया. इसके बाद उसे घर से करीब 150 मीटर दूर एक गड्ढे में डाल दिया और लकड़ियां डालकर आग लगा दी.
मनीष मिश्रा, रांची: कहा जाता है कि माता कभी कुमाता नहीं हो सकती. वो अपने बच्चे की जान पर कभी भी खतरा नहीं आने देती. लेकिन झारखंड (Jharkhand) के रांची में जो हुआ है, उसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. यहां एक मां ने अपनी दुधमुंही बच्ची को खुद आग में जलाकर मार (Mother Burn Forty Two Days Old Baby Girl) डाला. बच्ची को दुनिया में आए अभी डेढ़ महीना भी पूरा नहीं हुआ था.
दुधमुंही बच्ची को आग में जिंदा झोंका
बता दें कि ये खौफनाक घटना रांची (Ranchi Mother Burn Baby Girl) के भेलवाटीकर गांव में बीते गुरुवार को हुई. आरोप के मुताबिक, यहां एक बेरहम मां ने अपनी 42 दिन की बच्ची को जिंदा जला दिया. मां ने बच्ची को घर से करीब 150 मीटर दूर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. मामले के खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
आरोपी मां ने कबूल किया गुनाह
घटना की जानकारी मिलते ही रांची के अनगड़ा थाना इलाके की पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. जानकारी के अनुसार, काफी पूछताछ के बाद बच्ची की मां ने अपना गुनाह कबूल किया.
ये भी पढ़ें- देश में बढ़ते कोरोना केस पर सरकार अलर्ट, होली से पहले केंद्र ने राज्यों को दिए ये निर्देश
मां ने बच्ची को क्यों मार डाला?
जान लें कि आरोपी मां का नाम भुनेश्वर महतो है. उसने बताया कि वह अपने पति के अलावा किसी और से प्यार करती है. इसी वजह से वह काफी गुस्से में रहती है. गुरुवार को उसका अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहा और उसने बच्ची को मारने का फैसला किया.
आरोपी मां ने बताया कि अपनी बच्ची को मारने के लिए उसने उसे जूट के बोरे में लपेट लिया. इसके बाद उसे घर से करीब 150 मीटर दूर एक गड्ढे में डाल दिया और लकड़ियां डालकर आग लगा दी. उसने अपनी बच्ची को जिंदा जला दिया.
ये भी पढ़ें- क्यों बंद हो गई देश की पहली सेक्स टॉय शॉप, सामने आई ये वजह
बच्ची की हत्या के मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपनी 42 दिन की दुधमुंही बच्ची को जिंदा जला दिया. मां ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मामले की जांच अभी जारी है.
LIVE TV