मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर आरोप लगा है कि उसने एक Female Dog का यौन शोषण (Sexual Violence) किया है. दरिंदे की ये करतूत सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है. मामले का खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है कि ऐसे दरिंदों से इंसान तो इंसान, जानवर भी सुरक्षित नहीं हैं.


शख्स ने Doggy से किया यौन शोषण


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि Female Dog से यौन शोषण (Sexual Violence) की ये घटना बीते 13 मार्च को मुंबई में सांताक्रूज के कालिना इलाके में हुई. अब ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.


ये भी पढ़ें- ACP के दफ्तर में की दारू-मुर्गे की पार्टी, वीडियो वायरल होते ही हुई ये कार्रवाई


इन धाराओं आरोपी के खिलाफ केस दर्ज


गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 377 और प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स एक्ट (Prevention Of Cruelty To Animals Act) की धारा 11 के तहत केस दर्ज किया है.


पुलिस के मुताबिक, 13 मार्च 2021 की रात को शख्स ने Female Dog के साथ दरिंदगी की. फिर जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 16 मार्च को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें- बंगाल चुनाव: BJP आज जारी करेगी घोषणा पत्र, जानें TMC और लेफ्ट ने किए कौन से वादे


पुलिस को सौंपे वारदात के सबूत


बता दें कि Female Dog से यौन शोषण (Sexual Violence) के मामले में एनिमल रेस्क्यू एंड केयर ट्रस्ट की चेयरमैन सविता महाजन ने पुलिस को वारदात का सीसीटीवी वीडियो और अन्य सबूत सौंपे हैं. इन्हीं के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


VIDEO