मुंबई: मुंबई से सटे ठाणे में इंसानियत को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने एक युवक को नग्न कर बुरी तरह पीटा. आरोपियों ने युवक की पिटाई का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि कंटेनमेंट जोन होने की वजह से कोई युवक की मदद के लिए भी आगे नहीं आया. खास बात बदमाशों ने इस घटना को वारदात की तरह पेश किया. बदमाशों ने युवक को लोगों की चेन चुराने वाला आरोपी बताकर पिटाई की. वीडियो में भी बदमाशों ने युवक को चैन स्नेचर बताया है.


ये भी पढ़ें: Coronavirus: भारत ने तैयार किया सबसे सस्ता वेंटिलेटर, जानिए कितनी है कीमत


वारदात के 8 दिनों के बाद बदमाशों ने वीडियो वायरल किया. पुलिस ने 20 जून को जांच शुरू की और सबसे पहले पीड़ित की पहचान की. जांच में सामने आया कि बदमाशों ने महज इलाके में अपनी दहशत कायम करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित युवक इस घटना से इस कदर डर गया था कि कई दिनों तक वो घर से ही नहीं निकला.