मुंबई: मलाड पूर्व कुरार पुलिस ने एक ही परिवार के सदस्यों के चोर गिरोह का खुलासा किया है. ये सभी ज्वेलरी शॉप (Jewellery Shop) में चोरी करते थे, चोरी के इस धंधे में पूरा परिवार शामिल था. गिरफ्तारी के बाद इस परिवार ने कबूला कि मुंबई (Mumbai) सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) के दर्जनों इलाकों के अलावा तेलंगाना, रायपुर आदि राज्यों के ज्वेलरी शॉप में भी चोरी की है. चोर परिवार के 6 लोगों को कुरार पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य फरार बताए गए हैं.


इस चोरी के बाद आए रडार पर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, 13 जनवरी को कुरार पुलिस स्टेशन इलाके में मयूर ज्वेलर्स की दुकान में 10 तोला सोने के जेवर (Gold Jewellery) चोरी हुए थे. दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि बीती 13 जनवरी को दोपहर 2 बजे के करीब काली पीली टैक्सी से कुछ लोग दुकान पर आए थे. तीन लोग कुछ देर तक सोने के गहने देखने के बाद चले गए. उनके जाने के बाद 10 तोला सोने के जेवर चोरी हो जाने का पता चला. 



सीसीटीवी से लगा सुराग


दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरी की उक्त घटना रिकॉर्ड हो गई. उसी आधार पर कुरार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश वेले के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ घार्गे, पुलिस नाईक सुनील कवले, समरेश भोगले, राजेश मोरे की टीम मामले की जांच में जुटी थी. तभी चोर गिरोह के पुणे में रहने का पता चला. पुणे के विभिन्न ठिकानों से पांच आरोपियों रेखा हेमराज वाणी 45 वर्ष, अक्षय हेमराज वाणी 19 वर्ष, शेखर हेमराज वाणी 28 साल, रेणुका शेखर वाणी 23 वर्ष, नरेंद्र अशोक सालुंखे 35 वर्ष सहित कुर्ला से टैक्सी ड्राइवर आशुतोष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. 



यह भी पढ़ें: Farmer Violence: दिल्ली पुलिस ने कसा दंगाइयों पर शिकंजा, इन 12 चेहरों की तलाश


50 से भी ज्यादा केस दर्ज


इन सभी पर मुंबई सहित महाराष्ट्र के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में 50 से भी ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं. अब तक एक ही परिवार के 6 लोगों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों के पास से 1 लाख 90 हजार कीमत के सोने के जेवर बरामद किए गए हैं. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.


LIVE TV