Farmer Violence: दिल्ली पुलिस ने कसा दंगाइयों पर शिकंजा, इन 12 चेहरों की तलाश
Advertisement
trendingNow1840753

Farmer Violence: दिल्ली पुलिस ने कसा दंगाइयों पर शिकंजा, इन 12 चेहरों की तलाश

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रैक्टर परेड के नाम पर 26 जनवरी को हिंसा (Farmer Violence) करने वाले दंगाइयों की पहचान शुरू कर दी है.

दिल्ली में 26 जनवरी पर हिंसा करने वाले आरोपी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रैक्टर परेड के नाम पर 26 जनवरी को हिंसा (Farmer Violence) करने वाले दंगाइयों की पहचान शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फॉरेंसिक टीम की मदद से हिंसा करने वाले फोटो को साफ करवाना शुरू कर दिया है.

  1. क्राइम ब्रांच को हिंसा के कई वीडियो मिले
  2. दंगा करते हुए कई उपद्रवी वीडियो में कैद
  3. फॉरेंसिक टीम ने वीडियो को साफ किया

क्राइम ब्रांच को हिंसा के कई वीडियो मिले

क्राइम ब्रांच को 26 जनवरी को किसानों की हिंसा (Farmer Violence) के कई वीडियो मिले हैं. पुलिस (Delhi Police) ने वीडियो एनेलेटिकल और फॉरेंसिक टीम की मदद से इन वीडियोज में दिख रहे धुंधले चेहरों को साफ करवाया है. 

fallback

दंगा करते हुए कई उपद्रवी वीडियो में कैद

इसमें दंगा करते हुए 12 लोगों के चेहरे दिख रहे हैं. इन उपद्रवियों के हाथों में लाठी-डंडे भी दिख रहे है. इन उपद्रवियों ने लाल किला समेत कई जगहों पर जमकर हिंसा (Farmer Violence) और पुलिस वालों पर हमले किए थे. फोटो साफ होने के बाद आरोपियों के चेहरे साफ तौर पर पहचाने जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Farmer Violence न रोक पाने पर Delhi Police पर गिरी गाज, इन अधिकारियों के हुए तबादले

फॉरेंसिक टीम ने वीडियो को साफ किया

पुलिस के मुताबिक जांच की शुरुआत करते हुए इन फोटोज को साफ करवाया गया है. पुलिस के पास हिंसा (Farmer Violence) से जुड़े कई वीडियोज हैं. जिन्हें वह अपनी फॉरेंसिक टीम से साफ करवा रही है. ऐसे में किसान हिंसा से जुड़े और दंगाइयों के चेहरे भी लोगों के सामने आ सकते हैं. 

LIVE TV

Trending news