Espionage Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में तीसरी गिरफ्तारी, मुंबई में हुआ एक्शन, जानें पूरा मामला
Pakistan Espionage Case : अभी तक की जांच के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का अधिकारी मीर बालाज खान गिरफ्तार भारतीय आकाश सोलंकी से नौसेना की कुछ खुफिया और अहम जानकारियां ले रहा था. एजेंसी ने सबसे पहले इन दोनों आरोपी के खिलाफ जुलाई 2023 में चार्जशीट दाखिल की थी.
Pakistan News : जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिये जासूसी करने के आरोप में मुंबई से अमान सलीम शेख (Aman Salim Shaikh) को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी मुंबई और असम के होजाई में की गयी छापेमारी के बाद की गयी है. आरोपी के पास से एजेंसी ने 2 मोबाइल फोन जब्त किये गये जबकि दूसरे ठिकानें पर की गयी छापेमारी से भी दो माबाइल बरामद किये गये. इसके अलावा जांच से जुड़े अहम दस्तावेज भी आरोपी के ठिकाने से बरामद हुये.
आंध्र प्रदेश से शुरू हुई थी जांच
ये मामला सबसे पहले आंध्र प्रदेश की CIC-Counter Intelligence Cell यूनिट में साल 2021 में दर्ज किया गया था. जिसमें नौसेना से जुड़ी अहम और खुफिया ठिकानों से जुड़ी अहम जानकारी को पाकिस्तान भेजने का आरोप था. इसी के बाद मामले को जांच के लिये जून 2023 में NIA ने लिया था.
दो पाकिस्तानी गिरफ्त से बाहर
एजेंसी का कहना है कि मुंबई से गिरफ्तार अमान सलीम शेख ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के अधिकारी को सिम कार्ड दिये जिसके जरिये तमाम जानकारियां दी गयी. इस मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 2 पाकिस्तानी समेत चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. दोनों पाकिस्तानी फिलहाल गिरफ्त से बाहर है.
नौसेना की जानकारी लेना चाहती थी ISI
अभी तक की जांच के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का अधिकारी मीर बालाज खान गिरफ्तार भारतीय आकाश सोलंकी से नौसेना की कुछ खुफिया और अहम जानकारियां ले रहा था. एजेंसी ने सबसे पहले इन दोनों आरोपी के खिलाफ जुलाई 2023 में चार्जशीट दाखिल की थी. उसके बाद नवंबर 2023 में बाकी दो आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जिसमें एक आरोपी मनमोहन सुरेंद्रा पांडा है जिसे गिरफ्तार किया गया था और दूसरा आरोपी पाकिस्तानी है जिसका नाम एलविन है और पाकिस्तान में बैठा है.