नई दिल्ली: जब से लॉकडाउन (Lockdown) हुआ है उसके बाद से शराब की दुकान पर ताला लटका था, लेकिन करीब 40 दिन बाद शराब के ठेके दिल्ली सरकार ने खोल दिए. इसी बीच फेक साइट्स पर ऑनलाइन शराब बेचने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जो लोग उनके जाल में फंस रहे हैं वो ठगी का शिकार हो रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में ऐसा कोई प्लेटफार्म नहीं है जहां ऑन लाइन शराब बेची जा रही हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस साइबर सेल को पिछले कुछ दिनों में लोगों की तरफ से ऐसी कई शिकायत मिली हैं, जो लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद होने के दौरान ऑनलाइन ही शराब खरीदने लगे, लेकिन जब ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद शराब घर नहीं पहुंची तो, लोगों को खुद को ठगे जाने का अहसास हुआ. दारू का पैसा तो चला गया लेकिन घर तक डिलीवरी नहीं हुई.


LIVE TV



दारू के नाम पर ठगी करने वाले सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं, जो कई एप्स पर पर एड और लिंक डालकर लोगों को शराब खरीदने के लिए लुभा रहे हैं. इसलिये आप ऐसे ऑनलाइन जाकर शराब खरीदने के झांसे में न आएं, नहीं तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं.