गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हो रही थी वीडियो रिकॉर्डिंग, धरने पर बैठ गईं कॉलेज की गुस्साई स्टूडेंट्स
Advertisement
trendingNow12584712

गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हो रही थी वीडियो रिकॉर्डिंग, धरने पर बैठ गईं कॉलेज की गुस्साई स्टूडेंट्स

Telangana News: गुस्साई छात्राएं धरने पर बैठ गईं और कॉलेज प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की. कॉलेज प्रशासन से छात्राएं और उनके अभिभावक मांग कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं.

गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हो रही थी वीडियो रिकॉर्डिंग, धरने पर बैठ गईं कॉलेज की गुस्साई स्टूडेंट्स

Hidden Camera in Girls Hostel: हमेशा से ही गर्ल्स हॉस्टल छात्राओं के लिए सुरक्षित और प्राइवेसी वाला स्थान माना जाता है. लेकिन कई बार कुछ परेशान करने वाले मामले सामने आ जाते हैं. इसी कड़ी में तेलंगाना के मेडक जिले के सीएमआर इंजीनियरिंग कॉलेज में यह भरोसा टूट गया. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उनके हॉस्टल के बाथरूम में गुप्त कैमरों से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी. इस मामले ने छात्राओं और उनके अभिभावकों में गहरी चिंता पैदा कर दी है.

आरोपों से मचा हड़कंप
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोप है कि कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में पिछले तीन महीनों में करीब 300 निजी वीडियो रिकॉर्ड किए गए. छात्राओं का शक है कि इस काम में हॉस्टल के कुछ स्टाफ सदस्य शामिल हैं. जब यह बात सामने आई तो कॉलेज कैंपस में तनाव बढ़ गया.

छात्राओं का विरोध प्रदर्शन
गुस्साई छात्राएं गुरुवार को धरने पर बैठ गईं और कॉलेज प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की. "हमें न्याय चाहिए" के नारे लगाते हुए छात्राओं ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उन्होंने हॉस्टल में प्राइवेसी सुनिश्चित करने में लापरवाही बरती है. मौके पर पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

अभिभावकों की चिंता
एक छात्रा के माता-पिता ने मीडिया को बताया कि कल रात हमारी बेटी ने हमें फोन किया और रोते हुए इस घटना के बारे में बताया. हमें अपनी बेटियों की सुरक्षा चाहिए. कॉलेज को इस मामले को गंभीरता से लेना होगा."

पुलिस जांच जारी
उधर एसीपी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है और पांच हॉस्टल कर्मियों पर शक जताया है. पुलिस ने बाथरूम की खिड़की पर मिले फिंगरप्रिंट की जांच शुरू कर दी है. संदिग्धों के फोन जब्त कर लिए गए हैं और इन्हें फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई वीडियो डिलीट तो नहीं किया गया. (Demo Pic: AI)

Trending news