Uttar Pradesh: वॉशरूम से लौटे मरीज को नहीं मिला अपना बेड, झगड़े में दूसरे मरीज की हत्या
वॉशरूम से लौटा मरीज अपना बेड भूल गया और बगल में लेटे मरीज से झगड़ने लगा. बात इतनी बढ़ी कि एक मरीज ने दूसरे मरीज की हत्या (Murder) कर दी.
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. जिला अस्पताल (District Hospital) में एक मरीज ने बेड को लेकर हुए विवाद के बाद एक अन्य मरीज की हत्या कर दी.
मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा आरोपी
जानकारी के मुताबिक पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद हंसराज नाम के मरीज को जिला अस्पताल (District Hospital) के होल्डिंग एरिया में भर्ती कराया गया था और शनिवार रात को उसे बेड नंबर 21 दिया गया था. मानसिक रूप विक्षिप्त बताए गए आरोपी मरीज अब्दुल रहमान को बेड नंबर 27 पर भर्ती कराया गया था.
बेड भूल गाया और करने लगा बहस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहमान रविवार सुबह वॉशरूम गया और जब वापस लौटा तो अपना बेड नंबर भूल गया. उसके बाद उसने हंसराज के साथ बहस शुरू कर दी और आरोप लगाया कि हंसराज ने जबरन उसका बेड कब्जा लिया. इस दौरान विवाद जब ज्यादा बढ़ा तो उसने गुस्से में आकर हंसराज को बिस्तर से उठाकर जमीन पर पटक दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: 5 साल से कम उम्र के 3 बच्चों की मिली लाश, पुलिस ने मां को किया अरेस्ट
अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने आरोपी मरीज और उसके पिता को हिरासत में लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मृतक के परिवार से शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
LIVE TV