Badaun News: गलत रास्ते पर ले गया.. गाड़ी पुल से नीचे गिरा दी, 3 मौत के बाद गूगल मैप पर FIR
Advertisement
trendingNow12531189

Badaun News: गलत रास्ते पर ले गया.. गाड़ी पुल से नीचे गिरा दी, 3 मौत के बाद गूगल मैप पर FIR

Badaun Bridge Accident: बदायूं जिले के दातागंज में रामगंगा नदी पर बने अधूरे पुल से एक कार के गिरने के कारण तीन लोगों की जान चली गई. यह हादसा रविवार सुबह हुआ जब बरेली से दातागंज जा रहे तीन लोग गूगल मैप के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे थे.

Badaun News: गलत रास्ते पर ले गया.. गाड़ी पुल से नीचे गिरा दी, 3 मौत के बाद गूगल मैप पर FIR

Badaun Bridge Accident: बदायूं जिले के दातागंज में रामगंगा नदी पर बने अधूरे पुल से एक कार के गिरने के कारण तीन लोगों की जान चली गई. यह हादसा रविवार सुबह हुआ जब बरेली से दातागंज जा रहे तीन लोग गूगल मैप के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे थे. पुल का एक हिस्सा बाढ़ के कारण नदी में बह चुका था, जिसकी जानकारी जीपीएस नेविगेशन पर उपलब्ध नहीं थी. दातागंज पुलिस ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के चार अभियंताओं और गूगल मैप के एक क्षेत्रीय अधिकारी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

शादी समारोह में जा रहे थे..

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान फर्रुखाबाद जिले के नितिन (30), अजीत (30) और मैनपुरी जिले के अमित (40) के रूप में हुई है. नितिन और अजीत सगे भाई थे. ये तीनों नोएडा से बरेली के फरीदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि पुल की स्थिति को लेकर सही जानकारी न होने से यह हादसा हुआ.

तहरीर के आधार पर कार्रवाई

इस मामले में दातागंज तहसील के नायब तहसीलदार छविराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. तहरीर में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मुहम्मद आरिफ और अभिषेक, अवर अभियंता महाराज सिंह और अजय गंगवार के नाम शामिल हैं.

गूगल मैप के अधिकारी भी जांच के दायरे में

हादसे में गूगल मैप की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं. दातागंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने बताया कि गूगल मैप के क्षेत्रीय अधिकारी का नाम अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद उनका नाम जोड़ा जाएगा.

पुल अधूरा और जानकारी अधूरी

पुल निर्माण का कार्य अधूरा था और बाढ़ के कारण इसका हिस्सा बह चुका था. लेकिन यह जानकारी मौके पर या जीपीएस पर यात्रियों को नहीं मिल पाई. इससे हादसा हुआ और तीन परिवारों को अपूरणीय क्षति झेलनी पड़ी.

जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तैयारी

दातागंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि दोषी पाए जाने वाले अभियंताओं और अन्य जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मृतकों के परिवारों ने इस मामले में प्रशासन और गूगल मैप की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

TAGS

Trending news