Nigeria Massacre: आतंकियों ने 110 लोगों को उतारा मौत के घाट, Boko Haram पर शक

नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तर-पूर्व में स्थित एक गांव में हुए हमले के बाद आतंकियों ने मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों को भी किडनैप कर लिया. इन बंधकों में मृतकों की पत्नियां और बच्चे शामिल हैं.

Dec 01, 2020, 13:12 PM IST
1/6

Nigeria में हुई आतंकी घटना के पीछे बोको हराम का हाथ होने का शक

नाइजीरिया के उत्तर-पूर्व में स्थित एक गांव में हुए हमले में करीब 110 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस नरसंहार के पीछे इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हराम का हाथ बताया जा रहा है. रविवार को मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया.

2/6

आतंकियों ने हमले के बाद महिलाओं और बच्चों को बनाया बंधक

आतंकी हमले के बाद आतंकियों ने मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों को भी किडनैप कर लिया. इन बंधकों में मृतकों की पत्नियां और बच्चे शामिल हैं. ये आतंकी घटना नाइजीरिया के बोर्नो प्रांत में हुई है.

3/6

Nigeria में हुई आतंकी घटना में मारे गए करीब 110 लोग

खबर के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के को-ऑर्डिनेटर एडवर्ड कैलन ने नाइजीरिया में करीब 110 लोगों की हत्या की पुष्टि की. आतंकियों द्वारा किए गए इस नरसंहार में मरने वालों के अलावा कई लोग घायल भी हैं.

4/6

Nigeria में हुआ 2020 का सबसे बड़ा नरसंहार

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के को-ऑर्डिनेटर एडवर्ड कैलन ने बताया कि साल 2020 में मासूम नागरिकों के नरसंहार की ये सबसे बड़ी घटना है. मैं इस भयानक घटना के दोषियों पर कार्रवाई करने मांग करता हूं.

5/6

आतंकियों ने निर्ममता से की मासूमों की हत्या

एडवर्ड कैलन ने आगे कहा कि आंतकी हथियारों से लैस होकर बाइक पर आए थे. उन्होंने बेरहमी से लोगों को मारा. आतंकी घटना के बाद शुरुआत में केवल 43 लोगों की डेडबॉडी ही मिली थी, लेकिन शनिवार को और लोगों की डेडबॉडी भी बरामद हुईं.

6/6

Nigeria में हुए नरसंहार पर राष्ट्रपति का बयान

नाइजीरिया में हुए इस नरसंहार पर वहां के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी (Muhammadu Buhari) ने कहा कि इस आंतकी हमले से पूरा नाइजीरिया देश घायल है. इससे पहले अक्टूबर महीने में भी दो अलग-अलग घटनाओं में आंतकी संगठन बोको हराम ने 22 लोगों को मारा था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link