Bokaro Crime News: झारखंड के बोकारो में लगातार चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. दिन दहाड़े बंद घरों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं.
Trending Photos
Bokaro Crime News: झारखंड के बोकारो जिला में दिनदहाड़े चोरी की घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन यहां से चोरी की घटना सामने आती रहती है. ऐसा ही एक और ताजा मामला बोकारो के चीरा चास थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां बोकारो के चीरा चास स्थित अपना घर अपार्टमेंट में चोरी की बड़ी घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी. लगातार हो रही चोरी से लोगों में दहशत का माहौल है. यह घटना फ्लैट नंबर G-01 की है, जिसके मालिक कमलेश कुमार सिंह सुबह लगभग 9 बजे अपने परिवार के साथ रजरप्पा मंदिर पूजा के लिए गए थे और जब वो दोपहर 2:30 बजे घर लौटे, तब उन्होंने देखा कि उनके फ्लैट का मुख्य दरवाजा और सेफ्टी ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर का दृश्य भयावह था, सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के लॉकर टूटे हुए थे. घर की ऐसी हालत देखते ही वो हक्का-बक्का रह गए, उनके होश उड़ गए और वो समझ गए कि घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Today: झारखंड वासियों ठिठुरन भरी ठंड से नहीं मिलेगी राहत! घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी
बता दें कि घर के मालिक कमलेश कुमार सिंह, कोचिंग संस्थान के एक संचालक हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 10 से 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 30,000 रुपये नकद चोरी हो गए हैं. घर के दोनों कमरों में रखे अलमारियों के लॉकर तोड़कर चोरों ने कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर की वादियों से आए 132 युवक-युवतियां, बिहार की खातिरदारी देख हुए गदगद
मालिक ने चोरी की रिपोर्ट कराई दर्ज
घटना के बाद उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया और चीरा चास थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की और अहम सुराग जुटाएं.
इनपुट - मृत्युंजय मिश्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!