Stabbed More Than 40 Times: बेघर ने छत देने वाले पर चाकू से किए एक के बाद एक बेरहमी से 40 वार, दी दर्दनाक मौत
Stabbed More Than 40 Times With A Knife: स्कॉटलैंड से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक बेघर शख्स ने उसे छत देने वाले को ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. मदद करने वाला शख्स हत्यारे को अपने घर ले गया था. जहां उसके ऊपर चाकू से 40 से ज्यादा बार वार किए गए. इस दौरान पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई. जानें ये पूरा मामला क्या है...
मदद करने वाले को ही बेरहमी से उतारा मौत के घाट
स्कॉटलैंड के अबेरदीन में स्टुअर्ट क्विन नामक एक शख्स ने ऐलन गिडीज पर चाकू से 40 से ज्यादा बार बेरहमी से घातक वार (Stabbed More Than 40 Times With A Knife) किए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Brutal Murder) हो गई. पड़ोसियों ने ऐलन के तड़पने और चिल्लाने की आवाज सुनी. वह हमले के वक्त अपने आपको बचाने के लिए मदद मांग रहा था.(प्रतीकात्मक फोटो/साभार: रॉयटर्स)
मौके से रंगे हाथ पकड़ा गया हत्यारा
पड़ोसियों ने ऐलन की आवाज सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने ऐलन के घर से ही क्विन को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घर के पास से वो चाकू भी बरामद किया, जिसे मर्डर करने में इस्तेमाल किया गया. क्विन ने चाकू को घर के बाहर फेंक दिया था. यह घटना दिसंबर, 2019 में हुई थी.(फाइल फोटो/साभार: रॉयटर्स)
हाई कोर्ट ने दोषी को सजा सुनाते वक्त क्या कहा
ग्लासगो हाई कोर्ट ने बताया कि हत्या (Brutal Murder) का दोषी क्विन घटना के एक दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था. जज ने कहा कि जिसने उसे सहारा दिया, क्विन ने उसे ही मौत के घाट उतार दिया. ऐलन ने क्विन की मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया था लेकिन क्विन ने उसका फायदा उठा लिया. ऐलन ने पहले क्विन को एक होटल में रहने के लिए कहा लेकिन होटल में उस दिन रूम खाली नहीं थे, जिसके बाद ऐलन क्विन को अपने घर ले गया.(पीड़ित ऐलन-फाइल फोटो/साभार: स्कॉटलैंड पुलिस)
दोषी ने हत्या के बाद दी ये दलील
कोर्ट ने बताया कि पहले क्विन ने पुलिस को बताया कि उसने सेल्फ डिफेंस में ऐलन की हत्या की. लेकिन बाद में क्विन ने कबूल किया कि उसने ही ऐलन का मर्डर किया. क्विन ने ऐलन की हत्या करने के लिए कोर्ट में माफी भी मांगी. जिसके बाद कोर्ट ने क्विन को ऐलन का मर्डर करने के लिए 18 साल की सजा (Man Gets 18 Years Jail) सुनाई.(हत्या का दोषी क्विन-फाइल फोटो/साभार: स्कॉटलैंड पुलिस)
कोर्ट में हत्यारे के वकील ने क्या कहा
क्विन के वकील ने कोर्ट (Man Gets 18 Years Jail) में जानकारी देते हुए कहा कि 30 साल की उम्र में ही क्विन शराब और ड्रग्स का आदी हो गया था. वह अपने पुराने अपराधों के चलते जेल में बंद था. जेल से रिहा होने के बाद ऐलन उसको अपने घर ले गया था.(फाइल फोटो/साभार: रॉयटर्स)