`हवा` में हो रही थी Gold Smuggling, फिर ऐसे हुआ खुलासा, देखिए PHOTOS
एयर कस्टम (Air Custom) की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने चेन्नई एयरपोर्ट पर सोने के तस्करों (Gold Smugglers) को इनपुट्स के आधार पर पकड़ लिया. तस्कर के पास से बरामद हुए सोने की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है.
Airport पर बरामद हुए सोने की कीमत है लगभग 60 लाख रुपये
बता दें कि चेन्नई एयरपोर्ट पर बीते बुधवार को सोने के 2 तस्करों (Gold Smugglers) को 1 किलोग्राम 19 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया गया. एयरपोर्ट पर बरामद हुए सोने की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है.
शातिर तरीके से छुपाकर होती है सोने की तस्करी
एयर कस्टम (Air Custom) की एयर इंटेलिजेंस यूनिट की मुस्तैदी से तस्करी किए जा रहे सोने को पकड़ गया. हालांकि तस्करों ने काफी हैरान करने वाले तरीके से सोने को छुपाया हुआ था.
सैंडिल में सोना छुपाकर ला रहा था तस्कर
एयर कस्टम (Air Custom) की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने चेन्नई एयरपोर्ट पर संदिग्ध हालत में एक शख्स को गिरफ्तार किया, जिसने अपनी सैंडिल में सोना छुपाया हुआ था. एयर कस्टम को इस शख्स पर इस वजह से भी शक हुआ क्योंकि कुछ दिन पहले भी उसे चप्पल में इसी तरह सोना छुपाकर लाते हुए गिरफ्तार किया गया था.
Airport पर स्पेशल चेकिंग के दौरान बरामद हुआ सोना
एयर कस्टम (Air Custom) की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एयरपोर्ट पर स्पेशल चेकिंग के दौरान सोने के तस्करों को इनपुट्स के आधार पर पकड़ लिया.
24 कैरेट का है तस्कर किया जा रहा सोना
एयर कस्टम (Air Custom) की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को तलाशी के दौरान तस्करों के पास सीट से एक पाउच मिला, जिसमें उन्होंने 6 सोने के बिस्किट छुपाए हुए थे. तस्करी किया जा रहा है ये सोना 24 कैरेट का है, इसका वजन करीब 1 किलोग्राम था. इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई.
Air Custom की मुस्तैदी से पकड़े जा रहे हैं सोने के तस्कर
एयर कस्टम (Air Custom) लगातार 'हवा' में सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के नए-नए तरीकों की पोल खोल रही है. तस्कर कभी सैंडिल तो कभी अपने शरीर के अंदर सोना छिपाकर लाते हैं, ऐसे में सोने के इन तस्करों (Gold Smugglers) को पकड़ना मुश्किल होता है.