Maharajganj Hindi News: फर्जी दस्तावेजों के मामले में 12 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया. इसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज किया गया. विभाग ने इन शिक्षकों पर धोखाधड़ी और विभाग की छवि खराब करने का आरोप लगाया. इस मामले के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
Trending Photos
Maharajganj News/अमित त्रिपाठी: यूपी महराजगंज में फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले 12 शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. विभाग ने इन शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी अधिनियम 2006 और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. यह मामला विभागीय जांच के बाद सामने आया, जिसमें कई शिक्षकों के टेट प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए.
जांच के बाद कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि 12 शिक्षकों ने फर्जी प्रमाणपत्रों के जरिए नौकरी हासिल की. इनमें से कई शिक्षक वर्षों से विभाग की नौकरी कर वेतन ले रहे थे. इन शिक्षकों के खिलाफ सदर कोतवाली और संबंधित थानों में बीईओ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
आगे की कार्रवाई जारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच अभी भी जारी है. जो भी शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के साथ पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इन शिक्षकों को बर्खास्त करने के साथ ही उनके द्वारा लिए गए वेतन की रिकवरी के आदेश भी दिए गए हैं.
इसे भी पढे़: