Released After 68 Years From Jail: जेल से 68 साल बाद रिहा हुआ Joseph Ligon, नई दुनिया से हैं अंजान

Man Released After 68 Years From Prison: अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में 68 साल बाद एक शख्स जेल से छूटा. उसकी उम्र अब 83 साल हो गई है. इस शख्स ने बीते 68 साल से जेल के बाहर की दुनिया नहीं देखी. जिसकी वजह वह नई दुनिया से अंजान है. उसे देश-दुनिया में हुए बदलाव के बारे में कुछ भी नहीं पता है. जानिए इस शख्स को अब किन-किन मुश्कलों का सामना करना पड़ रह है...

1/5

इस मामले में जोसेफ को मिली थी सजा

अमेरिका में जोसेफ लिगोन को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा तब सुनाई थी जब वह नाबालिग था. जोसेफ की उम्र तब सिर्फ 15 साल थी. जोसेफ पर फिलाडेल्फिया में दो लोगों की हत्या, लूट और लोगों पर हमला करने का आरोप सिद्ध हुआ था. साल 1953 में कोर्ट ने जोसेफ को उम्रकैद की सजा दे दी थी. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @juvenileinjustice)

2/5

68 साल में एक भी बार पैरोल पर नहीं छूटे जोसेफ

गौरतलब है कि साल 1953 में जेल में बंद होने के बाद जोसेफ लिगोन कभी भी पैरोल पर नहीं छूटे. हालांकि वह हमेशा अपने ऊपर सिद्ध हुए दोषों को खारिज करता रहे. जोसेफ पर आरोप था कि उन्होंने चार्ल्स पिट्स और जैक्शन हैम को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा था और 6 लोगों को घायल कर दिया था. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @juvenileinjustice)

3/5

जेल में सबसे ज्यादा दिन तक बंद रहने वाले आरोपी बने जोसेफ

68 साल तक जेल में बंद रहने के बाद जोसेफ अमेरिका की जेल में सबसे ज्यादा दिन तक बंद रहने वाले नाबालिग अपराधी बन गए. पिछले हफ्ते सजा पूरी होने के बाद जोसेफ को रिहा कर दिया गया. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @juvenileinjustice)

4/5

जोसेफ को आ रही हैं ये मुश्किलें

जेल से निकलने के बाद जोसेफ ने बताया कि ये नई दुनिया उनके लिए बिल्कुल नई है. उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है. मैंने पहले ये ऊंची-ऊंची बिल्डिंग नहीं देखी थीं. ये सब मेरे लिए नया है. मैं नई दुनिया के हिसाब से अपने आपको ढाल नहीं पा रहा हूं. जिस जेल में मैं पहले बंद था वहां तो अब म्यूजियम बना हुआ है. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @juvenileinjustice)

5/5

परिजनों की मौत से जोसेफ बेहद दुखी

डेली मेल के मुताबिक, जेल से रिहा होने के बाद जोसेफ ने अपने परिजनों से मिलने की इच्छा जताई. लेकिन उनमें से ज्यादातर की अब मौत हो चुकी है, जिन्हें वह जानते थे. जब जोसेफ को यह पता चला तब वह बहुत दुखी हुए. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @juvenileinjustice)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link