US: Girlfriend और उसकी 5 साल की बेटी पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, Police ने किया अरेस्ट
Man Stabbed Ex-girlfriend And Daughter: अमेरिका के वॉशिंगटन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. हमले में 5 साल की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. शख्स ने धारदार हथियार से दोनों पर ताबड़तोड़ वार किए. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. जानिए ये पूरा मामला क्या है.
गर्लफ्रेंड को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
अमेरिका (US) के वॉशिंगटन में पुलिस (Police) ने शनिवार को 41 साल के फिलिप को अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मारने के आरोप में अरेस्ट किया. उसने कथित रूप से अपनी 5 साल की बेटी को भी बुरी तरह से घायल कर दिया. अस्पताल में वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)
5 साल की मासूम पर भी नहीं आया रहम
द स्पोक्समैन रिव्यू में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी फिलिफ ने हाल ही में अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कैसी डेवी से सारे रिश्ते-नाते खत्म कर लिए थे. दोनों के बीच अब किसी तरह की बातचीत भी नहीं होती थी. लेकिन शनिवार को उसने पीड़िता और उसकी बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. (पीड़ित महिला और उसकी बच्ची/फोटो साभार- Dewey Family)
पुलिस ने यहां से बरामद किया शव
पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कैसी डेवी के शव और 5 साल की बच्ची लिली को घायल हालत में फिलिप के गैराज से बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जबकि मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)
बच्ची की जान बचाने के लिए की गई सर्जरी
डॉक्टर ने बताया कि आरोपी ने बड़ी बेरहमी से बच्ची पर हमला किया. उसकी जान बचाने के लिए हमें कई सर्जरी करनी पड़ीं. जब उसे हॉस्पिटल लाया गया था तब उसका बचना मुश्किल लगता था. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)
मासूम के लिए फंड इकट्ठा कर रहे लोग
गौरतलब है कि मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमले के बाद लोगों ने बच्ची की मदद करने का फैसला किया और उसके लिए फंड इकट्ठा करने की शुरुआत की. बच्ची की मदद के लिए अब तक 1,17,200 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 74 लाख रुपये इकट्ठा किए जा चुके हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)