क्या कोई आपकी जानकारी के बिना यूज कर रहा है आपका आधार कार्ड? ऐसे लगाएं पता
Advertisement
trendingNow12588598

क्या कोई आपकी जानकारी के बिना यूज कर रहा है आपका आधार कार्ड? ऐसे लगाएं पता

Aadhaar Card Safety: अगर आपके आधार का गलत इस्तेमाल होता है तो आपको परेशानी हो सकती है. इसलिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि क्या कोई व्यक्ति आपकी जानकारी के बिना आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

क्या कोई आपकी जानकारी के बिना यूज कर रहा है आपका आधार कार्ड? ऐसे लगाएं पता

How to Check Aadhaar Usage: आधार कार्ड भारत में रहने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है. यह एक पहचान पत्र होता है, जिसपर 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या होती है. यह कई तरह के लोगों के काम आता है, जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आदि. आधार कार्ड में लोगों की जानकारी होती है. इसलिए अगर इसे सही तरीके से संभाल कर न रखा जाए तो यह चोरी हो सकता है और फिर इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है. 

पिछले कुछ सालों में कई मामले सामने आए हैं जहां धोखेबाजों ने चोरी हुए आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अन्य लोगों को फर्जी कॉल्स और ऑनलाइन स्कैम किए. अगर आपके आधार का गलत इस्तेमाल होता है तो आपको परेशानी हो सकती है. इसलिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि क्या कोई व्यक्ति आपकी जानकारी के बिना आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

कैसे पता करें कि कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा है?

हालांकि, आप सीधे तौर पर तो पता नहीं लगा सकते, लेकिन आप यह पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल किन जगहों या किन कामों के लिए किया गया है. जैसे किसी होटल में रुकने के लिए इस्तेमाल किया गया है या किसी बैंक में इस्तेमाल किया गया है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों की मदद के लिए कुछ टूल्स बनाए हैं जिनकी मदद से आप अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल पर नजर रख सकते हैं और उसकी सुरक्षा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - फोन, लैपटॉप जब्त करने के बाद भी प्राइवेट चैट नहीं देख पाएंगी जांच एजेंसियां, सरकार ला रही नया नियम

आधार कार्ड के इस्तेमाल की जांच करने के लिए ये आसान steps हैं:

कैसे पता करें कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है आपका आधार

1. सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं.
2. यहां अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड डालें और "Login With OTP" पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. 
4. ओटीपी डालकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
5. यहां आप "Authentication History" ऑप्शन पर क्लिक करें और उस अवधि को चुनें जिसकी जानकारी आप देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें - मिड रेंज में लेना चाहते हैं नया फोन, ये हैं सबसे बढ़िया ऑप्शन, मिलते हैं धांसू फीचर्स

6. यहां आप आधार कार्ड के लॉग की जांच करें और किसी भी अनजान या संदिग्ध ट्रांजैक्शन को देखें. 
7. अगर आपको कोई गलत या संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो तुरंत UIDAI को रिपोर्ट करें.
8. आप UIDAI के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर उन्हें ईमेल लिखकर भी रिपोर्ट कर सकते हैं.

Trending news