Suicide: मां ने आत्महत्या करने से पहले दीवार पर लिखा `Sorry`, बेटे से मांगी माफी; देखें PICS

मां कैटरीना फुलर (Katrina Fuller) की मौत के बाद उनका बेटा सदमें में है. कमरे में मां की डेडबॉडी को देखकर उसके होश उड़ गए. उसे अंदाजा नहीं था कि उसकी मां आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा सकती है.

1/5

ब्वॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद कैटरीना फुलर ने की आत्महत्या

कैटरीना फुलर ने आत्महत्या करने से पहले अपने बेटे के लिए दीवार पर 'Sorry' लिखा और फिर फांसी लगा ली. ब्वॉयफ्रेंड से लड़ाई के बाद कैटरीना ने आत्महत्या करने की ठान ली थी लेकिन अपने बेटे को अकेले छोड़कर जाने का भी उसे दुख था, इसलिए उसने बेटे के लिए आखिरी संदेश 'Sorry' लिखा और उससे माफी मांगी. (फोटो साभार: फेसबुक)

2/5

दोस्त की बेटी की बर्थडे पार्टी में गई थीं कैटरीना फुलर

कैटरीना फुलर आत्महत्या करने से पहले एक दोस्त की बेटी की बर्थडे पार्टी में गई थी. वहां उसकी अपने ब्वॉयफ्रेंड से किसी बात को लेकर नोंक-झोंक हो गई. जिसके बाद कैटरीना अपने आप पर काबू नहीं कर पाई और घर लौटकर फांसी लगा ली.

3/5

कैटरीना फुलर ने ब्वॉयफ्रेंड को दी थी आत्महत्या करने की धमकी

कैटरीना फुलर से झगड़े के बाद उसका ब्वॉयफ्रेंड चिंतित था कि कहीं वो गुस्से में आकर कुछ बुरा ना कर ले, इसलिए उसने कैटरीना के बेटे को भी फोन किया कि वो अपनी मां के ऊपर नजर रखे. दरअसल, कैटरीना अपने ब्वॉयफ्रेंड को धमकी देकर आई थी कि वो कुछ ना कुछ कर लेगी.

4/5

मां की मौत का सदमा नहीं झेल पा रहा कैटरीना फुलर का बेटा

कैटरीना फुलर की मौत के बाद उनका बेटा सदमें में है. कमरे में मां की डेडबॉडी को देखकर उसके होश उड़ गए. उसे अंदाजा नहीं था कि उसकी मां आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा सकती है. मां को जमीन पड़ा देख वो तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले गया था लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

5/5

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुई कैटरीना फुलर के फांसी लगाने की पुष्टि

कैटरीना फुलर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. डेडबॉडी मिलने के बाद कैटरीना के परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया. कैटरीना का बेटा दीवार पर लिखे अपनी मां के आखिरी मैसेज 'Sorry' को देखकर उन्हें याद करता रहता है. (फोटो साभार: फेसबुक)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link