Prank वीडियो में महिलाओं को जबरन छूना YouTubers को पड़ेगा महंगा, NCW चीफ Rekha Sharma ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने Sexual Abuse वाले Prank वीडियो का संज्ञान लिया है. उन्होंने YouTube के सामने इस मुद्दे को उठाने का फैसला किया है. Youth Against Rape नामक एक संस्था ने ट्वीट के जरिए Sexual Abuse वाले Prank वीडियो के खिलाफ आवाज उठाई है. इन वीडियो में महिलाओं को आपत्तिजनक तरीके से छुआ गया है. जानिए ये पूरा मामला क्या है...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 12 Mar 2021-10:56 am,
1/5

NCW चीफ ने लिया आपत्तिजनक Prank वीडियो का संज्ञान

जान लें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि हम Sexual Abuse वाले Prank वीडियो के मामले को YouTube के सामने उठाएंगे.' रेखा शर्मा ने Youth Against Rape के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये बात कही. Youth Against Rape के ट्वीट में राष्ट्रीय महिला आयोग, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री प्रसाद जावड़ेकर और डीसीपी साइबर क्राइम को भी टैग करके इंसाफ की गुहार लगाई गई थी.(फोटो साभार- ट्विटर @sharmarekha)

2/5

अश्लील कंटेट बेचकर YouTube पर कमाए जा रहे पैसे

बता दें कि Youth Against Rape ने ट्वीट किया, 'अंदाजा लगाइए नया ट्रेंड क्या है? Prank करने के नाम पर Sexual Abuse किया जा रहा है. Prank चैनल शुरू करके YouTube पर मौजूदगी दर्ज कराना और पैसे कमाना सबसे आसान है. यह कंटेट भारतीयों ने सबसे ज्यादा बार देखा है.'(फोटो साभार- ट्विटर @yaifoundations)

3/5

भारतीयों को खूब पसंद आ रहा Sexual Abuse वाला Prank वीडियो

Youth Against Rape ने अगले ट्वीट में लिखा, 'इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि हम भारतीय इस तरह के कंटेट को खूब पसंद करते हैं और पूरी कोशिश करते हैं कि ऐसे मनोरंजन के व्यू करोड़ों में जरूर पहुंच जाएं. आपने ध्यान नहीं दिया होगा लेकिन हर कोई अब इसी तरह का कंटेट बना रहा है. तो गलती किसकी है?'(फोटो साभार- ट्विटर @yaifoundations)

4/5

Prank वीडियो बनाने वालों से ज्यादा उसे देखने वालों की गलती कैसे

एक अन्य ट्वीट में Youth Against Rape ने कहा कि यह सिर्फ चैनलों के मालिकों के लिए नहीं है जो शहर में घूम-घूमकर Prank शूट करने की कोशिश करते हैं. यह उन लोगों के लिए है जो इस तरह के Prank में शामिल होते हैं या फिर इसे देखकर अपनी सहमति देते हैं. ये ऐसा है कि हम इस क्राइम पर मूक दर्शक बने हुए हैं.(फोटो साभार- ट्विटर @yaifoundations)

5/5

अश्लील Prank वीडियो के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम

Youth Against Rape का कहना है कि दूसरों पर सवाल उठाना आसान है लेकिन इसके खिलाफ आवाज उठाना बहुत मुश्किल है. ये Prank करने वाले जेल जरूर जाएंगे, क्या आप सपोर्ट करेंगे.(फोटो साभार- ट्विटर @yaifoundations)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link