Pakistan Pollution: पाकिस्तान के पंजाब में 'सांसों का इमरजेंसी', धुंध ने मचाया ऐसा कोहराम; हिल गई सरकार
Advertisement
trendingNow12516276

Pakistan Pollution: पाकिस्तान के पंजाब में 'सांसों का इमरजेंसी', धुंध ने मचाया ऐसा कोहराम; हिल गई सरकार

Pakistan Punjab Smog: प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले महीने अस्पतालों में अस्थमा, छाती में संक्रमण, आंखों के संक्रमण और हृदय संबंधी समस्याओं के अलावा सांस से जुड़ी बीमारी के लगभग 20 लाख मामले सामने आए हैं. जहरीले प्रदूषकों के कारण धुंध ने पंजाब के कई शहरों को अपनी आगोश में ले लिया है. 

Pakistan Pollution: पाकिस्तान के पंजाब में 'सांसों का इमरजेंसी', धुंध ने मचाया ऐसा कोहराम; हिल गई सरकार

Pollution in Pakistan: पाकिस्तान अब तक आर्थिक संकट से तो जूझ ही रहा था. लेकिन अब वहां की अवाम को सांसों की जंग लड़नी पड़ रही है. पंजाब प्रांत की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने धुंध को 'स्वास्थ्य संकट' घोषित कर दिया है क्योंकि पिछले माह लाखों लोगों के सांस लेने में तकलीफ और सांस लेने से जुड़ी अन्य समस्याओं से पीड़ित होने के मामले सामने आए. लगभग 13.0 करोड़ आबादी वाले प्रांत में पिछले कुछ हफ्तों से छाए धुंध से निपटने के लिए लाहौर और मुल्तान जिलों में 'स्वास्थ्य आपातकाल' घोषित कर दिया गया है.

लोगों को झेलनी पड़ीं परेशानियां

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले महीने अस्पतालों में अस्थमा, छाती में संक्रमण, आंखों के संक्रमण और हृदय संबंधी समस्याओं के अलावा सांस से जुड़ी बीमारी के लगभग 20 लाख मामले सामने आए हैं. जहरीले प्रदूषकों के कारण धुंध ने पंजाब के कई शहरों को अपनी आगोश में ले लिया है. इसके कारण सबसे ज्यादा लाहौर और मुल्तान प्रभावित हैं. वायु प्रदूषण का नया रिकॉर्ड बनाते हुए मुल्तान में दो बार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 2,000 को पार कर चुका है.

अक्टूबर में आए बेतहाशा मामले

आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर में पूरे प्रांत से 19,34,030 मामले सामने आए, जिनमें से अकेले लाहौर से 12,62,30 मामले सामने आए. इसमें यह भी पता चला है कि अक्टूबर में पंजाब प्रांत में 5,000 से अधिक रोगियों को स्ट्रोक का सामना करना पड़ा.  पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शुक्रवार को रिपोर्ट में कहा, "लाहौर में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 2591 था, जिसमें सैयद मरातिब अली रोड पर 2188, पाकिस्तान इंजीनियरिंग सर्विसेज पर 2155 और गाजी रोड इंटरचेंज पर 1704 रीडिंग थी. लाहौर में औसत एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 1460 है.

WWF ने नवाज को भेजा खत

इस बीच वर्ल्ड वाइड फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) फॉर नेचर पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक खत भेजा है, जिसमें उनसे इस गंभीर संकट से निपटने के लिए "राष्ट्रीय आपातकाल" घोषित करने का अनुरोध किया गया है. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ पाकिस्तान ने एक्स पोस्ट में कहा, 'हमारे बच्चों का भविष्य दम तोड़ रहा है. वे सांस लेने, सीखने और खेलने के अधिकार की मांग कर रहे हैं. हमें क्या करना होगा? पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर स्मॉग आपातकाल को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की है.'

प्रदूषण बढ़ाने वाले उद्योगों को बंद करने और सड़कों से हाई इमिशन वाले वाहनों को हटाने का आह्वान किया गया है ताकि मौजूदा संकट को कम करने में मदद मिल सके. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-पाकिस्तान के महानिदेशक हम्माद नकी खान ने कहा कि सरकार को आपातकाल से निपटने के लिए तत्काल, साहसिक और निर्णायक कदम उठाने चाहिए.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news