`शूट आउट एट लोखंडवाला` देख गैंगस्टर बनने चला युवक, किया हैरान करने वाला कारनामा

`शूट आउट एट लोखंडवाला` (Shootout at Lokhandwala) मूवी के गैंगस्टर किरदार से युवक इतना प्रभावित हुआ कि वह अपराध की दुनिया में नाम कमाने के सपने देखने लगा. हालांकि वह अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता इससे पहले ही जेल पहुंच गया.

1/5

फिल्म देख गैंगस्टर बनने चला युवक

मामला सीतामढ़ी जिले का है. पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो 'शूट आउट एट लोखंडवाला' (Shootout at Lokhandwala) मूवी देख कर गैंगस्टर बनने चला था. इस हरकत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

2/5

रंगदारी वसूलने का बनाया प्लान

शहर के रिंगबांध इलाके का रहने वाला अभिषेक उर्फ राजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि बॉलीवुड फिल्म 'शूट आउट एट लोखंडवाला' में दर्शाए गए गैगंस्टर की जिन्दगी से वह प्रेरित होकर अपराध (Crime) की दुनिया में कदम रखने की कोशिश कर रहा था. वह लोगों से रंगदारी वसूलीकरना चाहता था लेकिन पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया. 

3/5

कारोबारियों को भेजी धमकी भरी पर्ची

दरअसल अभिषेक ने सीतामढ़ी शहर के कुल 18 कोंचिग संस्थान और आधा दर्जन कारोबारियों की दुकान के बाहर धमकी भरे पर्चे छोड़े. वह कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर रहा था. उसकी इस हरकत से शहर में हड़कंप मच गया था. कारोबारी खौफ में आ गए, मामला पुलिस तक पहुंचा. यह भी पढ़ें: सिर्फ 48 हजार के डाउन पेमेंट पर मिल रही Maruti की ये कार, इतनी होगी EMI

4/5

सीसीटीवी फुटेज से आया पकड़ में

अभिषेक अपने इस कारनामे को रात में अंजाम देता था. वह सोचता कि पर्ची छोड़ते समय उसे कोई नहीं देख पा रहा लेकिन उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शिकायत मिलने के बाद जैसे ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले अभिषेक की पहचान हो गई.

5/5

पिस्तौल और कारतूस बरामद

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अभिषेक टीवी और फिल्मों का शौकिन है. वह फिल्में देखकर ही अपराध की दुनिया में नाम कमाना चाहता था. अभिषेक उर्फ राजा के पास से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link